Friday, 30 Jan 2026

*किशनपुरा में श्री कृष्ण रासलीला की तैयारी हेतु हुई विशाल बैठक*

*किशनपुरा में श्री कृष्ण रासलीला की तैयारी हेतु हुई विशाल बैठक*

*राधा-कृष्ण के प्रेम का गवाह है वृंदावन का 'निधिवन', यहां की कुंज गलियों में रासलीला की चर्चा आज भी होती है:किशनलाल शर्मा*

*सामाजिक सुधार सभा की और से कृष्ण रासलीला 15 नवंबर से होगी आरंभ*

आज ( ) सामाजिक सुधार सभा की और से हर वर्ष की तरह किशनपुरा स्थित पार्क मे कृष्ण रासलीला का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की त्यारी हेतु आज एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभा की और से करवाई जा रही श्री कृष्ण रासलीला के बारे में विचार विमर्श किया गया । 
 
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए सभा प्रधान तेजिंदर शर्मा ने बताया कि 15 नवंबर से 21 नवंबर तक किशनपुरा पार्क में श्री कृष्ण रासलीला का भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमे सर्वेश्वर श्री किशन रासलीला मंडल वृंदावन वाले प्रह्लाद जी श्री कृष्ण लीला का गुणगान करेंगे। इस अवसर पर त्रशूल महादेव मन्दिर के पुजारी को प्रथम निमंत्रण दिया गया। 
   
इस अवसर पर सभा के संरक्षक किशनलाल शर्मा ने कहा कि धर्म और अधर्म के युद्ध मे हमेशा धर्म की विजय होती है हमेशा हमे धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए और कहा कि राधा-कृष्ण के प्रेम का गवाह है वृंदावन का 'निधिवन', यहां की कुंज गलियों में रासलीला की चर्चा आज भी होती है। 
इस अवसर पर सभा के आज़ाद सिंह ने आये हुए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और कहा किया और कहा कि श्री कृष्ण रासलीला को लेकर समाज मे बड़ा उत्साह है सब धर्म के लोग मिल जुल कर इसकी तैयारी करेंगे इस अवसर पर नरेश कुमार जतिंदर् कुमार कपिल देव, सुभाष कुमार, परंजीत सिंह, जसपाल कुमार, बावा, राजवीर बुग्गा,आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे 
*केप्सन:- त्रशूल महादेव मन्दिर के पुजारी को निमंत्रण देते हुए किशनलाल शर्मा, तजिंदर शर्मा, बावा वर्मा, आज़ाद सिंह अन्य*


9

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132945