Friday, 30 Jan 2026

शिव सेना नेता दीपक से माँगी गेई 50 लाख की फिरौती

50 लाख की फिरौती मांगी गई कहा गया है कि अगर सोमवार तक तूने 50 लाख रुपया नहीं दिया तो तुझे और तेरे परिवार को जान से मार देंगे दीपक कंबोज.,...... शिवसेना उत्तर भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कंबोज को रात 10:30 बजे लॉरेंस बिश्नोई का राइट हैंड बताने वाला जिसका नंबर+977 980-6010470 यह है ऐसे ही मुझे लगातार जान से मार देने की धमकियां लगातार आ रही हैं जिनकी कंप्लीट में पंजाब के डीजीपी से लेकर जालंधर पुलिस कमिश्नर तक दी जा चुकी हैं दीपक कंबोई ने कहा है कि मेरी और मेरे परिवार की जान बहुत ज्यादा खतरे में है पर पता नहीं क्यों जालंधर पुलिस प्रशासन और पंजाब के डीजीपी हमारी रक्षा सुरक्षा की ओर ध्यान नहीं दे रहे ऐसा लग रहा है कि पंजाब के डीजीपी और जालंधर पुलिस कमिश्नर हिंदुओं को मरवाने के लिए काम कर रहे हैं क्योंकि मुझे खालिस्तानी आतंकवादी संगठनों की ओर से और गैंगस्टरों की ओर से अलग अलग नंबरों से विदेशी नंबरों से जान से मार देने की धमकियां पिछले 2014 से आ रही है और धमकी भरे पत्र भी मेरे घर आ चुके हैं जिसमें साफ-साफ लिखा है कि दीपक कंबोज को बहुत जल्द खत्म कर दिया जाएगा पर फिर भी पुलिस प्रशासन को कंप्लेंट देने पर भी पुलिस प्रशासन सुनने को तैयार नहीं है मैं अपने मीडिया भाई को एक बात बताने जा रहा हूं कि मैं पुलिस प्रशासन को पंजाब सरकार को और केंद्र सरकार को एक एफिडेविट भी दे चुका हूं जिसमें साफ-साफ लिखा गया है कि मेरी और मेरे परिवार की जान खतरे में है पर फिर भी जालंधर पुलिस कमिश्नर ने मेरे दोस्त सुरक्षा कर्मचारी वापस बुला रहे हैं अगर मुझे जा मेरे परिवार को कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी पंजाब सरकार और जालंधर प्रशासन की होगी रात 10:30 बजे फिर मुझे लॉरेंस बिश्नोई का राइट हैंड बताने वाला कहने लगा है कि 50 लाख रुपया सोमवार तक नहीं दिया तो तुझे जल्द खत्म कर दिया जाएगा हम तेरे आसपास ही घूम रहे हैं और तेरे घर का हमें पता है मैं प्रशासन को एक बात बताना चाहता हूं कि अगर मुझे जा मेरे परिवार को कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस की होगी जिनका कई बार कई एप्लीकेशन दे चुका हूं पर फिर भी इन्होंने आज तक कुछ नहीं किया ऐसा लग रहा है कि जालंधर प्रशासन और पंजाब सरकार मेरी मौत का इंतजार कर रही है


8

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132945