श्री महाकाली मंदिर दशहरा कमेटी की दूसरी वैठक कल=तरसेम कपूर।
जालंधर 5 अक्टूबर (शास्त्री)श्री महकाली मंदिर दशहरा कमेटी द्वारा हर वर्ष दशहरा पर्व स्थानीय सांईं दास स्कूल नजदीक पटेल चौक की विशाल मैदान में हर्षोल्लास मनाया जाता है,जो कि इस बार 24 अक्टूबर को मनाया जा रहा है,उक्त विषय में प्रैस को जानकारी देते हुए कमेटी के अजीवन प्रधान तरसेम कपूर ने बताया कि उक्त पर्व को आकर्षक रूप देने के लिए समुह सदस्यों व धर्म प्रेमियों द्वारा भरपूर सहयोग दिया जाता है।उक्त कार्यक्रम की रुप रेखा तैयार करने और उसी अनुरूप तैयारियों का जायजा लेने के लिए कमेटी की दूसरी वैठक 7 अक्टूबर दिन शनिवार को स्थानीय लाहौरियां मंदिर मिट्ठा बाजार में सांय 8 बजे शुरू होगी।उन्होंने समुह सदस्यों और धर्म प्रेमी सहयोगियों को उक्त वैठक में अपना अमूल्य योगदान व सुझाव देने हेतु निमंत्रण दिया है।






Login first to enter comments.