पंजाब में किसानों का बड़ा प्रदर्शन, इस दिन बंद करेंगे नेशनल हाईवे
*जिला भाजपा द्वारा भगत सिंह के जन्मदिवस पर की पुष्पांजलि भेंट*
जालंधर(28 सिंतबर) भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के महान सपूत सरदार भगत सिंह के जन्म दिवस पर जिला भाजपा अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में स्थानीय भगत सिंह चौक में पुष्पांजलि अर्पित की गईं।इस अवसर पर पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोरंजन कालिया,प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर,पूर्व सीपीएस और प्रदेश उपाध्यक्ष केडी भंडारी,पूर्व सीपीएस अविनाश चंद्र,पूर्व एमएलए सरबजीत सिंह मक्कड़, जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की और अमरजीत सिंह गोल्डी विशेष रूप से उपस्थित हुए।इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों द्वारा शहीदे ए आजम शहीद सरदार भगत सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की गई।भारत माता की जय और वन्दे मातरम के जयकारों ने पूरे वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस मौके पर श्री सुशील शर्मा ने कहा कि युवाओं को भगत सिंह की सोच को आगे रख कर सामाजिक कल्याण की गतिविधियों में भाग लेना चाहिये।उन्होंने कहा कि युवाओं को उनके दिखाये गये मार्ग पर चलना चाहिये।उन्होंने कहा कि युवाओं को उनके बताये गये मार्ग पर चल कर सामाजिक कुरीतियों का परित्याग करना चाहिये और इनकी कुर्वानी से प्रेरणा लेकर युवाओं को समाज हित में निःस्वार्थ भाव से कार्य करने चाहिये।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मनीष विज और दविंदर भारद्वाज,जिला सचिव शाम शर्मा,अनु शर्मा,मीनू शर्मा,गौरव महे,अजय चोपड़ा,अमित भाटिया,जिला ऑफिस को इंचार्ज योगेश मल्होत्रा,अजमेर सिंह बादल,जिला सोशल मीडिया इंचार्ज दिनेश मल्होत्रा,पूर्व प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष सनी शर्मा,अनुज शारदा,किशनलाल शर्मा,जिला एस सी मोर्चा अध्यक्ष अजमेर सिंह बादल,जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज जुल्का, प्रमोद कश्यप,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमन पब्बी और विनोद शर्मा,युवा नेता अर्जुन त्रेहन,मोहिंदर भगत,अमरजीत सिंह अमरी ,देवकीनंदन ठकराल, गुरमीत सिंह,सूबेदार यादव,अरुण बजाज आदि उपस्थित थे।






Login first to enter comments.