पंजाब में किसानों का बड़ा प्रदर्शन, इस दिन बंद करेंगे नेशनल हाईवे
नगर निगम जालंधर ड्राइवर यूनियन ने मनाया शहीद-ए-आजम स. भगत सिंह का 116वां जन्म दिवस
जालंधर ()। आज नगर निगम जालंधर ड्राइवर यूनियन की ओर से प्रधान मुनीष बाबा व शम्मी लूथर के नेतृत्व में शहीद-ए-आजम स. भगत सिंह जी का 116वां जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए प्रधान मुनीष बाबा ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले शहीद भगत सिंह जी को हमारा कोटि-कोटि नमन है। उन्होंने कहा कि इन्हीं वीर सपूतों की कुर्बानियों के कारण ही हमें आजादी मिली। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह ने अपनी गंदगी उठाने वाले सफाई सेवक को इतना सम्मान दिया कि वह उसे अपनी मां कहते थे। इसलिए आज हम फिर से पंजाब सरकार से मांग करते हैं कि शहीद भगत सिंह की सोच पर चलते हुए उनके जन्म दिवस पर सरकार दयनीय जीवन जी रहे सरकारी विभागों में कच्चे तौर पर काम कर रहे सभी सफाई सेवकों, सीवरमैनों, ड्राइवरों, बेलदारों, मालियों व सभी दर्जा चार कर्मचारियों को पक्का करे ताकि वे और उनके परिवार तथा बच्चे सम्मान भरा जीवन जी सकें। इस अवसर पर उनके साथ जे. ई. राकेश कुमार, राजन शर्मा, बौबी, संदीप खोसला, प्रदीप कुमार, दीपक थापर, रमन गिल, सुनील कुमार, रोहित खोसला, करन थापर, बंटी थापर, किट्टू हंस, दविंदर काली, कृष्ण कन्हैया आदि उपस्थित थे।






Login first to enter comments.