लड़कियों की सेहत पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सभी स्कूलों में मेन्स्ट्रुअल सुविधा अनिवार्य
*वार्ड नंबर 78* में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन( एन.यू.एल. एम.) की ओर से कैंप का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पूर्व डायरेक्टर/ पूर्व पार्षद जगदीश समराय ने की और इस इस कैंप में मुख्य तौर पर चंडीगढ़ से आदरणीय श्री ए के दीक्षित (प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर), और उनके साथ नगर निगम से श्रीमती गुरदीप कोर (सी एम एम) श्रीमती नजीत कौर (सी उ), जालंधर स्मार्ट सिटी और स्वच्छ भारत मिशन की और से मैडम तनीषा जी उपस्थित थे इस कैंप में बताया गया के मिशन के तहत 3 महीने के कोर्स में सिलाई और ब्यूटी पार्लर के काम की सिखलाई देंगे ,इस कैंप में महिलाओं को बताया कि, अपने घर बैठकर ही महिलाएं अपनी आमदनी का जरिया बना सकती है, इसमें केंद्र सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता के रूप में काम करने वाली महिलाओं को 40000 रुपए, इस मिशन के तहत जो सेल्फ हेल्प ग्रुप के मेंबर होंगे, उनको लोन दिया जाएगा, जो के यह पैसे सरकार को वापस नहीं करने होंगे, इस कैंप में विशेष तौर पर आशा रानी समराय (कांग्रेस नेत्री) ,प्रवीण शर्मा, कुलदीप कौर कजला, रिंकी, शर्मिला भगत ,सोनिया, पलक सेतिया, सुनीता रावत, नेहा मल्होत्रा ,और भी भारी गिनती में महिलाएं उपस्थित थी,,,






Login first to enter comments.