Friday, 30 Jan 2026

*भारत देश में पेड़ों की कम हो रही गिनती बहुत चिंता का विषय है:किशन लाल शर्मा

*भारत देश में पेड़ों की कम हो रही गिनती बहुत चिंता का विषय है:किशन लाल शर्मा*

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की ओर से मोदी जी के जन्मदिन को समर्पित सेवा सप्ताह के तीसरे दिन महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू में पौधा रोपण किया गया।

जालंधर ( विक्रांत मदान )19 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की ओर से भारत माता के महान सपूत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को समर्पित सेवा सप्ताह के तहत आज तीसरे दिन महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू में पौधारोपण करके मनाया गया। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशन लाल शर्मा ने कहा की सभी भारत वासियों को मोदी जी के जीवन से प्रेरणा लेकर सेवा कार्य में जुटना होगा और शर्मा ने कहा कि पौधे लगाकर पर्यावरण की संभाल करने की सभी से अपील की और बताया की पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है और उन्होंने कहा की आज पूरे भारत देश में पेड़ों की कम हो रही गिनती बहुत चिंता का विषय है।आज हम इसका सुधार नहीं कर पाए तो आने वाली हमारी पीढ़ियों को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।इस अवसर पर सोसाइटी के प्रधान जोगिंदर सिंह अजैब ने कहा की नरेंद्र मोदी जी ने हर कार्य राष्ट्र के हित में किया है और उनकी करनी और कथनी में अंतर नहीं है और कहा हमारा प्रयास है की समाज में कुछ अच्छे कार्य करके समाज की एकता को बनाए रखना हमारा यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
इस अवसर पर अजमेर सिंह बादल,रमेश सोनी,सरवन कुमार शर्मा,तरलोचन सिंह,नवीन भल्ला,परमजीत सिंह,कवनवीर सिंह,सतीश नन्दा,हरमिंदर नोनी,मनोज बेरी,बिंदरपाल सिंह,अनुरीत कौर,बनीत साब व अन्य।


10

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133627