लड़कियों की सेहत पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सभी स्कूलों में मेन्स्ट्रुअल सुविधा अनिवार्य
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत किशन लाल शर्मा पहुंचे महान क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह के पौत्र सुखविंदर सिंह सघा के घर होशियारपुर।
नरेंद्र मोदी का मेरी माटी मेरा देश अभियान अखंड भारत की दिशा में उठाया गया एक कदम सिद्ध होगा:सुखविंदर सिंह सघा
शहीदे आजम भगत सिंह जी के नानके उनकी माता विद्यावती गांव मोरावाली की पावन मिट्टी भगत सिंह के पौत्र सघा ने अमृत वाटिका के लिए भेंट की।
आज 15 सितंबर ( ) आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दिल्ली में बनने जा रही अमृत वाटिका के लिए समूचे भारत के सभी राज्यों में घर घर जाकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के कार्यकर्ताओं के द्वारा मिट्टी इकट्ठी कर उसे दिल्ली भेजा जाएगा।इसी कड़ी में आज होशियारपुर में शहीदे आजम भगत सिंह के पौत्र सुखविंदर पाल सिंह सघा ने अपने घर मेरी माटी मेरा देश के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया इस अवसर पर भारी संख्या में युवा उपस्थित हुए। और इस अवसर पर शहीदे आजम भगत सिंह जी के नानके उनकी माता विद्यावती गांव मोरावाली की पावन मिट्टी लाकर अमृत वाटिका के लिए कालशो में डाली गई।
इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए भगत सिंह जी के पौत्र सुखविंदर पाल सिंह सघा ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के द्वारा दिल्ली में अमृत वाटिका का निर्माण करना अखंड भारत की दिशा में उठाया गया कदम है यह एक बहुत ही सराहनीय और महान क्रांतिकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का प्रयास है।
इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशन लाल शर्मा ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पूरे पंजाब में जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं उन परिवारों की मिट्टी दिल्ली मे अमृत वाटिका में लगाने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के कार्यकर्ता इन सभी क्रांतिकारियों के घर पहुंचेंगे ताकि अमृत वाटिका के लिए पंजाब का ज्यादा से ज्यादा सहयोग पढ़ सके।
इस अवसर पर गुरप्रीत सिंह,देवकीनंदन ठुकराल,मनीष कुमार,शिवम भाटिया,अमित थापर,सुमित व अन्य साथी मौजूद थे।
कैप्शन:शहीदे आजम भगत सिंह जी के नानके उनकी माता विद्यावती गांव मोरावाली की पावन मिट्टी भगत सिंह के पौत्र सुखविंदर पाल सघा अमृत वाटिका के लिए भेंट करते हुए साथ है किशन लाल शर्मा,गुरप्रीत सिंह,देवकीनंदन ठुकराल,मनीष कुमार,शिवम भाटिया व अन्य।






Login first to enter comments.