Friday, 30 Jan 2026

सोडल मेले में श्री विनय जालंधारी की याद में लगाया जाएगा लंगर : दीपक कम्बोज

श्री सिद्ध बाबा सोडल मेले पर हर साल की तरह इस साल भी शिवसेना उत्तर भारत मंदिर के अंदर तालाब के ऊपर लंगर लगाएगी यह लंगर स्वर्गीय विनय जालंधर की याद में लगाया जा रहा है दीपक कंबोज....... शिवसेना उत्तर भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कंबोज ने आज एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि जैसे हर साल की तरह मेरे पिताजी स्वर्गीय विनय जालंधरी सोडल मंदिर के अंदर लंगर लगाते थे इस बार उनकी याद में दीपक कंबोज और विनय जालंधरी का परिवार इस बार मंदिर के अंदर बड़ी धूमधाम से तालाब के ऊपर लंगर लगाया जाएगा इस लंगर में आलू छोले पुरी कचोरी हलवा आलू वाले नान और कई प्रकार की चीज बाटी जाएंगी में पुलिस कमिश्नर और कॉरपोरेशन के कमिश्नर से मांग करता हूं कि बाबा जी के भक्तों के लिए खास प्रबंध किए जाएं और बाबा जी के भक्तों के लिए कोई परेशानी ना आए क्योंकि बाबा जी के भक्ति विदेश से बाबा जी के दर्शन करने के लिए आते हैं इसीलिए पुलिस प्रशासन की ओर से ना तो बाबा जी के भक्तों को तंग परेशान किया जाए और ना ही उन को कोई भी आने-जाने की दिक्कत ना हो और कारपोरेशन के कमिश्नर जी से मांग करते हैं कि बाबा सोडल की चारों ओर सदके कई टूटी पड़ी है इसको जल्द से जल्द ठीक कराया जाए क्योंकि मेला बहुत नजदीक आ रहा है बाबा जी के भक्ति देश विदेश से बाबा जी के दर्शन के लिए मेले पर आते हैं और बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं दीपक कंबोज ने कहा है कि शिव साना उत्तर भारत तालाब के ऊपर मंदिर के अंदर बड़ी धूमधाम से लंगर लग रही है यह लंगर स्वर्गीय बसंत विज स्वर्गीय विनय जालंधरी की याद में यह लंगर लगाया


9

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132894