आसमान में हड़कंप! 180 यात्रियों से भरी इंडिगो फ्लाइट की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग
जालंधर का एक इलाका ऐसा जो कि पिछले 40 वर्षों से बसा हुआ है जहां के लोगों ने आज तक वोट डालकर कई सरकारे तो बना दी। लेकिन किसी भी सरकार ने आज तक उनकी और ध्यान न देते हुए कोई भी काम नहीं किया। जालंधर वेस्ट हलके में पढ़ते शिवनगर नागर के लोगों ने आज एकत्रित होकर अपनी समस्याएं बताइए। जिसमें समाज सेवक नौशाद ने कहा कि पिछले 25 वर्षों से हमें एक पार्क के लिए जगह दी गई थी लेकिन आज तक उसे जगह में कोई भी पार्क नहीं बनी। बरसात के मौसम में वहां पर दो-दो फीट पानी खड़ा हो जाता है जिससे इलाका निवासियों और राहगीरों को काफी दिक्कत व परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
वही सरकारों से परेशान होकर आज इलाका निवासियों ने खुद ही उसे पार्क का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है। जहां वह खुद के पैसे लगाकर पार्क का काम करवा रहे हैं। आज से शुरू हुए पार्क के निर्माण में मिट्टी डालकर उसका लेवल सेट किया जा रहा है इसके बाद कल से चार दिवारी का काम भी शुरू हो जाएगा। वही इलाका निवासियों ने यह भी कहा कि आने वाले समय में होने वाले चावन का बहिष्कार किया जाएगा किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को कोई भी वोट नहीं डाली जाएगी ।इस मौके पर समाज सेवक नौशाद प्रधान, वसीम मुश्ताक आलम समरू मोहम्मद अकबर डॉक्टर शमसुद्दीन अनीता सीमा मंजू सुनीता रंजीत व अन्य इलाका निवासी एकत्रित हुए






Login first to enter comments.