Friday, 30 Jan 2026

*प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात का 104वा कार्यक्रम पूर्व पार्षद मंजिंद्र चट्ठा के कार्यालय मे संपन्न*

*प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात का 104वा कार्यक्रम पूर्व पार्षद मंजिंद्र चट्ठा के कार्यालय मे संपन्न*

*प्रधानमंत्री मन की बात मे गैर-राजनैतिक संदेश दे देश की तरक्की सफलता व प्रतिभाशाली युवाओ और लोगो की चर्चा करते है-अशोक सरीन हिक्की*

*पंजाब मे अमन शांति विकास केवल नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ला सकती है-मंजिंद्र चट्ठा* 

जालंधर 27 अगस्त(      )आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 104वा कार्यक्रम केंद्रीय विधानसभा के गुरु नानक पूरा चुगिटी मे भाजपा के पूर्व पार्षद व निगम मे नेता विपक्ष मंजिंद्र सिंह चट्ठा के कार्यालय मे संपन्न हुआ।इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) मुख्य रूप से उपस्थित हुए।इस अवसर पर अशोक सरीन हिक्की ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव अपनी मन की बात मे गैर-राजनैतिक संदेश देकर सदैव देश की तरक्की सफलता व प्रतिभाशाली युवाओ और लोगो की चर्चा करते है।इतना ही नही इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी देशवासियों को इतिहासिक तथ्यों व स्थानों की जानकारी भी प्रमाण सहित मिलती रहती है।जिस से हमारी युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन भी होता है।इसी वजह से हर महीने आख़िर वाले रविवार को प्रसारित होने वाला भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का कार्यक्रम सभी देशवासीओ की पहली पसंद बन गया।जिसको देखने के लिए नौजवान, महिलायें, व्यापारी, बजुर्ग,सरकारी कर्मचारी उत्सुक रहते है।इस अवसर पर पूर्व पार्षद मंजींद्र सिंह चट्ठा ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व दूरदर्शी सोच विचार नजर के चलते आज पुरी दुनिया भारत का हर क्षेत्र मे बोलबाला बढ़ रहा है।इतना ही नही अब भारत की विदेश निति के सामने सभी देश मुरीद होकर हमारे देश के साथ हर प्रकार से अच्छे रिश्ते बनाने को पहल दे रहे है।परंतु हमारे पंजाब के क़ानून व्यवस्था व्यापार कि स्तिथि पूरी तरह से चरमरा गई है।जिसको ठीक करने एवं पंजाब मे अमन शांति लाकर विकास के मार्ग पर केवल नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ला सकती है।जिसके लिये हर पंजाबी को कार्य कर भाजपा से जुड़ना चाहिए।इस मौके पर चमन लाल सहोता,इंदरजीत सिंह जी,सुभाष दुबे,पप्पू जी,मंदीप रंधावा,हैरी,गुरदास राम,सोमनाथ,अनुज शारदा,शरवन कुमार,सन्नी बांसल,सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।


9

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133115