Thursday, 29 Jan 2026

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच ने मनाया शहीद मदन लाल धींग्रा काई बलिदान दिवस

*मदनलाल ढींगरा जैसे देशभक्तों की बदौलत भारत को आजादी मिली है :-राजेश वर्मा*

*मदनलाल ढींगरा जैसे शेर दिल देश भक्त के बलिदान को युगों युगों तक याद किया जाएगा:-किशन लाल शर्मा*

*भारत माता की जय वंदे मातरम के जयकारों से गूंजा लाला हंसराज स्कूल*
 
*पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच ने लाला हंसराज स्कूल किशनपुरा में मनाया मदन लाल ढींगरा जी का बलिदान दिवस*
 
जालंधर 17 अगस्त आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की ओर से भारत माता के महान सपूत मदन लाल ढींगरा जी का बलिदान दिवस किशनपुरा में लाला हंसराज स्कूल में करवाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल राजेश वर्मा ने की कार्यक्रम का शुभारंभ देशभक्त गीत संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बढ़े चलो भला हो जिसमें देश का वह काम सब करे चलो गाकर किया गया, इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने भारत माता की जय वंदे मातरम शहीदों तो अभी सोच ते पहरा देंगे ठोक के नारों से गूंजा किशनपुरा क्षेत्र ,इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल राजेश वर्मा  जी ने कहा कि मदन लाल ढींगरा जैसे देश भक्तों की बदौलत भारत देश को आजादी मिली है और इस आजादी को बरकरार रखना हर भारत के युवा का कर्तव्य है और उन्होंने कहा कि मदनलाल ढींगरा मात्र 25 साल की उम्र में देश के लिए खुद  को निछावर कर देने वाले मदन लाल ढिंगरा स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी को एक आंदोलन में तब्दील करने वाले क्रांतिकारी युवा थे उन्होंने कहा कि मदनलाल ढींगरा ने भारतीयों पर अत्याचार करने वाले अंग्रेज अधिकारी कर्जन वायली को लंदन में 5 गोलियां मारकर ढेर कर दिया था इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय समृति मंच पंजाब के प्रधान श्री किशन लाल शर्मा जी ने कहा कि मदन लाल ढींगरा बचपन से ही क्रांतिकारी विचारों के व्यक्ति थे बचपन में वह जब स्कूल में भारतीयों के साथ अत्याचार देखते थे उनके मन में अंग्रेजों के प्रति नफरत पैदा होने लगती थी और कहा की मदन लाल ढींगरा एक शेर दिल राष्ट्रीय नायक थे और उनके बलिदान को युगो युगो तक याद किया जाएगा. इस अवसर पर सरकार गुरदेव सिंह नंदलाल बाबा वर्मा आदि भारी संख्या में युवा उपस्थित थे

केप्शन:- मदन लाल ढींगरा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए किशन लाल शर्मा राजेश वर्मा बावा वर्मा सरदार गुरदेव सिंह व नंद लालए


6

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132858