Friday, 30 Jan 2026

जालंधर के मॉडल टाउन में गन पॉइंट पर कार लूटने वाले मुख्य आरोपी लूटी हुई कार समेत गिरफ्तार, अन्य तीन फरार

जालंधर कमिश्नरेट CIA स्टाफ की पुलिस ने मॉडल टाउन में 4 लुटेरों द्वारा गन पॉइंट पर कार लूटने के मामले को हल करते हुए 24 घंटे के अंदर वारदात को हल कर लिया है इस वारदात को आरोपी प्रभजीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी फिरोजपुर ज्ञान उर्फ गैरी उर्फ डोडा निवासी फिरोजपुर अक्षय कुमार उर्फ बच्चा पुत्र बलबीर निवासी फिरोजपुर लवप्रीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी फिरोजपुर ने अंजाम दिया था पुलिस ने इस मामले में प्रभजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है अभी इस मामले में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी होनी बाकी है पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपी के कब्जे से सफेद रंग की स्विफ्ट कार PB 08 DW 4423 और वारदात में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार PB11 AY 0285 कार बरामद की है आरोपी को पुलिस ने बूटा पिंड बिजली दफ्तर के निकट से गिरफ्तार किया।


9

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132945