राकेश राठौर ने राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ का अपने निवास स्थान पहुंचने पर किया पुष्पित अभिनंदन ।
News Riders Tv: सलमान खान और दिव्या दत्ता मुख्य भूमिकाओं में नज़र आते हैं। यह फिल्म आतंकवाद, विश्वासघात और बलिदान की कड़वी सच्चाइयों को अजय के सफ़र के ज़रिए दर्शाती है—एक ऐसा व्यक्ति जो प्यार और कर्तव्य के बीच बँटा हुआ है। रिलीज़ के समय अपने साहसी विषय के कारण विवादों में घिरी वीरगति को बाद में उसकी दमदार अदाकारी, देशभक्ति की भावना और दर्दनाक क्लाइमेक्स के लिए कल्ट पहचान मिली। आज भी यह फिल्म सिनेमा प्रेमियों के बीच बहस और भावनाओं को जगाती है। इसका संगीत और कहानी आज भी दुनियाभर के दर्शकों के दिलों में गूंजती है।






Login first to enter comments.