Thursday, 29 Jan 2026

फार्च्यूनर सवार प्रापर्टी डीलर पर जुपिटर सवार बदमाशों ने चलाई गोलियां, बाल-बाल बचा चालक  पढ़ें पूरी खबर 

फार्च्यूनर सवार प्रापर्टी डीलर पर जुपिटर सवार बदमाशों ने चलाई गोलियां, बाल-बाल बचा चालक 

 

पढ़ें पूरी खबर 

 

जालंधर (राजन) : शहर के रामामंडी मंडी फ्लाईओवर के पास स्थित काकी पिंड में फॉर्च्यूनर सवार प्रापर्टी डीलर पर एक एक्टिवा सवार दो बदमाशों ने गोलियां चला दी। कार सवार प्रॉपर्टी डीलर ने गोलियां चलती देख खुद को बचाने के लिए एक्टिवा में टक्कर मार बदमाशों को गिरा दिया और बचाव के लिए बदमाशों पर गोलियां चलाई तो बदमाश एक्टिवा छोड़ कर मौके से भाग गए। गोलियां चलते देख आस पास के लोगों में भगदड़ मंच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने नंगलशामा चौकी पुलिस को सूचित किया और पुलिस जांच में जुट गई।

रामामंडी के पूर्व पार्षद मनदीप जस्सल ने बताया कि उनके जानकार प्रापर्टी डीलर जसवंत नगर के रहने वाले सरबजीत सिंह पर नंगलशमा कालोनी से फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर रामामंडी की ओर आ रहे थे कि तभी उस दौरान उनके पीछे एक जुपिटर सवार दो युवक लग गए और उन्होंने कार पर पीछे से गोलियां चलानी शुरू कर दी। कार पर गोलियां चलते देख सरबजीत सिंह जान बचाने के लिए कार को तेज कर लिया और रामामंडी काकी पिंड एक्सिस बैंक पास पहुंचे तो जुपिटर सवार युवकों ने कार के आगे आकर फिर दो गोलियां चला दी। एक गोली कार के दरवाजे में लगी कार सवार ने बहादुरी दिखाते हुए जुपिटर में कार मार उन्हें गिरा दिया। सरबजीत सिंह खुद को बचाने के लिए अपनी पिस्तौल निकाल बचाव के लिए गोली चलाई तो दोनों युवक एक्टिवा छोड़कर मौके से भाग गए, जिसे देख लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया और सूचना पाकर मौके पर पहुंची नंगलशामा चौकी टीम मामले की जांच में जुट गई। थाना रामामंडी के प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि वह टीम सहित मौके पर पहुंचे है। घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है और कार सवार के बयान लिए जा रहे है। वह बनती कार्रवाई कर रहे हैं।


14

Share News

Sonu Bai20 Jan 2026 10:54pm

good going

Abuse  Reply
Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132816