छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर ओरसा घाट में हुए भीषण सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। इस हादसे में 5 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं, जबकि कुल 78 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 19 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को गुमला, लातेहार, रांची और अंबिकापुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
सगाई समारोह में जा रही थी स्कूल बस
यह हादसा रविवार दोपहर झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में हुआ। हादसे के वक्त ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल की बस में कुल 87 लोग सवार थे। ये सभी छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के ग्राम पीपरसोत, महाराजगंज, झपरा और बुद्धीडीह से सगाई समारोह में शामिल होने के लिए झारखंड के लोधगांव जा रहे थे।
ओरसा घाट में ब्रेक फेल होने से पलटी बस
जब बस ओरसा बंगलादारा घाटी में पहुंची, तभी ढलान पर अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया। तेज रफ्तार बस नियंत्रण से बाहर हो गई और पीडब्ल्यूडी द्वारा लगाए गए रोड सेफ्टी गार्ड को तोड़ते हुए एक पेड़ से टकरा गई। इसके बाद बस करीब 20 फीट नीचे गिरकर सड़क पर पलट गई। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
ड्राइवर ने किया बचाने का प्रयास
बस चालक विकास पाठक ने बताया कि हादसे से कुछ समय पहले ही उन्हें ब्रेक फेल होने का अहसास हो गया था। स्थिति को संभालने के लिए उन्होंने हैंड ब्रेक का इस्तेमाल किया और इंजन भी बंद कर दिया, लेकिन ढलान होने के कारण बस पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका।
सीटों और लोहे के ढांचे में फंसे यात्री
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि कई यात्री बस के अंदर सीटों और लोहे के ढांचे के बीच फंस गए, जबकि कुछ यात्री उछलकर सड़क किनारे जा गिरे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। महुआडांड़ पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।
झारखंड और छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में इलाज जारी
महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। करीब 60 घायलों को महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 20 को कार्मेल अस्पताल भेजा गया। बाद में गंभीर रूप से घायलों को गुमला और लातेहार के अस्पतालों में रेफर किया गया।
गुमला अस्पताल में दो पुरुषों और लातेहार सदर अस्पताल में एक महिला की मौत हुई। देर रात 25 घायलों को अंबिकापुर लाया गया, जहां इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई। प्रशासन की ओर से राहत और इलाज की निगरानी की जा रही है।






Login first to enter comments.