पंजाब में किसानों का बड़ा प्रदर्शन, इस दिन बंद करेंगे नेशनल हाईवे
चोरों को जल्दी पकड़ने का दिया आश्वासन, एंडवेस्टिगेशन टीम को भी साथ में लेकर की चोरी की समीक्षा : जगदीश समराय
जालंधर:: 12 जनवरी (सोनू) : शहीद बाबू लाभ सिंह नगर में बब्बर ज्वेलर्स दुकान पर 29 दिसंबर सवेरे 2:30 बजे जिसको आज 12 दिन हो चुके हैं अभी तक चोर नहीं पकड़े गए हैं उसके संबंध में जगदीश समराय ने पुलिस कमिश्नर श्रीमती धनप्रीत कौर से भेंट वार्ता की। जिसमें पूर्व पार्षद और पूर्व डायरेक्टर पंजाब स्टेट सीड्स कॉरपोरेशन (पंजाब सरकार), जगदीश समराय उनके साथ है बब्बर ज्वेलर्स दुकान के मालिक सरदार गुरप्रीत सिंह (सोनू बब्बर) साथ में थे जिन्होंने पूरा बेरवा तहत चोरी होने के समान के बारे में और चोरी करने वालों की सभी कैमरा फोटोस भी मैडम को दिखाई और मैडम को निवेदन भी किया के जल्दी से जल्दी चोरों को पकड़ने के लिए और टीमें लगाई जाए, मैडम की ओर से पूरा आश्वासन दिया है कि इस चोरी को ट्रेस करने का हम पूरा जतन कर रहे हैं और जल्दी ही चोरों को पकड़ा जाएगा और जो सामान चोरी हुआ है उसको भी बरामद जरूर किया जाएगा, इस मौके जगदीश समराय में पुलिस कमिश्नर से कहा के गुलाब देवी हॉस्पिटल रोड पर वर्कशॉप चौक से शिव नगर तक पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ी और मोटर_साइकिल लगाया जाए और उसकी पेट्रोलिंग रात को लाजमी बनाई जाए, जिससे इस इलाके में चोरी डकैती खो_ बाजी कि वारदाते बंद हो सकें, जिस मैडम ने तुरंत इसको लाजमी बनाते हुए मौके पर ही गुलाब देवी हॉस्पिटल रोड पर दो जगह पर नाके और पुलिस पेट्रोलिंग ऑर्डर करने के बाद पुलिस की टीम लगा दी गई और इस मौके पर विशेष तौर पर हरमिंदर कौर (सीनियर आम आदमी पार्टी नेत्री,आशा रानी समराय कोऑर्डिनेटर (बेस्ट हलका इंचार्ज महिला)/ वार्ड नंबर 61की इंचार्ज, जगीरा सिंह, साहिब सिंह बब्बर इस मौके पर मौजूद थे,पुलिस कमिश्नर मैडम ने स्पेशल तौर पर इस मौके पर इस चोरी के संबंध में इन्वेस्टिगेशन टीम को भी विशेष तौर पर बुलाया हुआ था जिसमें एडीसीपी हरिंदर सिंह गिल, एसीपी आतिश भाटिया, एस.एच.ओ पुलिस स्टेशन बस्ती बाबा खेल स,जय इंद्र सिंह इस मौके पर उपस्थित थे,






Login first to enter comments.