Friday, 30 Jan 2026

2027 के विधानसभा चुनावों में युवा निभा सकते है महत्वपूर्ण भूमिका


जैसे जैसे 2027 के विधान सभा चुनावों का समय नजदीक आ रहा है वैसे वैसे राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो रही है और वर्तमान के हालात को देख साफ कहा जा सकता है कि आम आदमी पार्टी हर फ्रंट पर असफल साबित हुई है यह विचार जालंधर पूर्वी के युवा नेता और जालंधर कांग्रेस के शिकायत निवारण कमेटी के चेयरमैन इंजी.अरुण रत्तन ने अपने एक बयान में कहे।
पंजाब में लॉ एंड आर्डर का बुरा हाल हो चुका है।दूसरी और बात करे तोह जालंधर में हर जगह टूटी सड़के है जिस से हर रोज़ दुर्घटनाए हो रही है।लोगो को पीने का साफ पानी नही मिल रहा।जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए है।अगर युवा चाहे तो राजा को रंक और रंक को राजा बना सकता है। 2027 के चुनावों में युवा वोट के साथ साथ अपने भविष्य को साहमने रखेगा ।और कांग्रेस पार्टी के हाथ मजबूत करेगा ।

 


53

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132869