नींव पत्थरों पर हारे उम्मीदवारों का नाम लिखने पर पार्षदों को एतराज
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर (राजन) : जालंधर हाउस की मीटिंग में कई पार्षदों ने इस बाते पर एतराज जताया कि विकास कार्य शुरू करवाने के समय लगाए जाने वाले नींव पत्थर पर आम आदमी पार्टी के हारे हुए उम्मीदवारों का नाम लिखा जा रहा है। गुरविंदर सिंह बंटी नीलकंठ, पवन कुमार व मनजीत सिंह टीटू ने कहा कि कई मौकों पर ऐसा हुआ है और यह पूरी तरह से गलत है। डा. जसलीन सेठी ने
कहा कि यह गलत परंपरा है। वहीं पार्षद उमा बेरी ने कहा कि कांग्रेस के पार्षदों के साथ पूरी तरह से सौतेला व्यवहार हो रहा है। कांग्रेस के पार्षदों को उद्घाटन में बुलाया तक नहीं जाता और कई इलाकों में तो जानबूझ कर काम रोके जा रहे हैं। कई और पार्षदों ने भी इसे गलत बताया और कहा कि अधिकारी दबाव में काम करते हैं।
पार्षद गुरनाम सिंह मुलतानी ने कहा कि कई अफसरों में तो आप नेताओं का इतना खौफ है कि वह पार्षदों से मिलने के लिए सार्वजनिक तौर पर आने से डरते हैं। हालांकि मेयर वनीत धीर ने कहा कि शिलान्यास पटल नगर निगम नहीं लिखवा रहा है। उन्होंने अफसरों से मीटिंग में ही कहा कि कोई भी दबाव में काम न करे और नींव पत्थर रखने के कार्यक्रम में पार्षद को सबसे पहले निमंत्रण दें।
पार्षदों ने की वार्ड एरिया के हिसाब से सफाई सेवक तैनात करने की मांग
मीटिंग में कई पार्षदों ने सफाई सेवकों की कमी का मुद्दा उठाया। पार्षद आशु शर्मा ने कहा कि उनके वार्ड नंबर एक में 11 हजार वोटर और 35 कालोनियां हैं, लेकिन सफाई सेवक सिर्फ चार हैं। ऐसे में सड़कों की सफाई नहीं हो पा रही। कूड़ा उठाने के लिए रेहड़ियां भी नही हैं। पार्षद बलराज ठाकुर ने भी मांग की कि सफाई सेवकों की नए सिरे से तैनाती हो। पार्षद रिपी प्रभाकर ने भी कहा कि उनके वार्ड में भी सफाई सेवक कम हैं। वहीं पार्षद रवि कुमार ने कहा कि उनके वार्ड में आठ स्कूल, सात गुरुद्वारा साहिब, तीन श्मशानघाट व चार चर्च हैं, लेकिन सफाई सेवक सिफ एक है। मेयर ने कहा कि 1,196 सफाई सेवकों की भर्ती जल्द शुरू कर रहे हैं। नए सिरे से सफाई सेवकों की सभी वार्डों में तैनाती होगी। कुछ वार्डों में जरूरत से ज्यादा सफाई सेवक हैं, उन्हें भी एडजस्ट करेंगे।
पार्षद राजीव ढींगरा को दिया मेयर ने जवाब
भाजपा पार्षद राजीव ढींगरा ने मेयर के वार्ड नंबर 62 में कई काम के प्रस्ताव आने का मुद्दा उठाया और कहा कि मेयर पूर्वानुमान लगाने में माहिर हैं। ऐसा लगता है कि मेयर को अनुमान हो गया है कि उनकी सरकार जा रही है, इसलिए वह अपने ही वार्ड में सारे काम करवा लेना चाहते हैं। इस पर मेयर ने कहा कि वह पूर्वानुमान और राजनीतिक आकलन में माहिर हैं और मेयर के पद घर पहुंच गए हैं, लेकिन उनके पुराने दोस्त राजीव ढींगरा पर विश्वास न किया जाए, क्योंकि उनके अनुमान हमेशा ही गलत होते आए हैं। वह 20 साल से एमएलए बनने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अभी नहीं बन पाए।
नार्थ हलके में एसटीपी लगाएगा निगम
पार्षद बलराज ठाकुर ने कहा कि मानसून में माडल टाउन और आसपास के इलाके में सीवरेज बैंक मारने से नुकसान हुआ। उन्होंने मेयर से अपील की कि शहर के सीवरेज सिस्टम को डायवर्ट किया जाए। मेयर वनीत धीर ने कहा कि इस पर काम हो रहा है। फोलड़ीवाल में 50 एमएलडी का नया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जा रहा है। नार्थ हलके में भी नए एसटीपी के लिए जमीन देख रहे हैं। इससे नार्थ हलके के पानी का बोझ बस्ती पीरदाद और अन्य एसटीपी पर काम होगा।






Login first to enter comments.