Friday, 30 Jan 2026

विहार के समर्पित कांग्रेसी, पार्टी में सुधार के लिए यतनशील, 22 नवम्बर को सदाक़त आश्रम में देंगे धरना ।

*मुख्य मॉंग , वर्तमान बिहार प्रभारी,सह प्रभारी बिहार कांग्रेस, अध्यक्ष, बिहार कांग्रेस चुनाव में हुई ऐतिहासिक हार की ज़िम्मेदारी लें और तुरंत त्यागपत्र दे*

 

पटना आज तिथि 17 नवंबर (सोनू) : आनन्द माधव सदस्य, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने जारी प्रेस नोट में कहा कि  बिहार कांग्रेस की बोली लगानें और बेचनें वाले प्रभारी एवं उसकी टीम एवं अध्यक्ष तथा टिकट बेचवा के विरोध में आगामी 22 नवंबर, 2025 को सैकड़ों समर्पित कांग्रेसी कार्यकर्ता बिहार कांग्रेस के मुख्यालय सदाक़त आश्रम, पटना में सुबह ग्यारह बजे से धरना देंगे।आज होटल सम्राट इंटरनेशनल, पटना में खगड़िया के पूर्व विधायक छत्रपति यादव की अध्यक्षता समर्पित कार्यकर्ताओं की बैठक में इस संदर्भ में निर्णय लिया गया। बैठक में बोलते हुए  छत्रपति यादव ने यह कहा कि यह संघर्ष का समय है, हमलोगों को साथ मिलकर कांग्रेस बचाओ अभियान चलाना होगा। वोट चोरों से पहले टिकट चोरों से लडना होगा। उनलोगों से लडना होगा जिन्होंने कांग्रेस की दुर्दशा की है।

बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य आनन्द माधव, पूर्व विधान परिषद सदस्य डा अजय कुमार, पूर्व विधायक बँटी चौधरी, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष, राजकुमार राजन एवं नागेंद्र पासवान विकल, पूर्व गोपालगंज जिला अध्यक्ष शौकत अली, पूर्व प्रदेश महासचिव कैसर खान, पूर्व पटना ग्रामीण (१) ज़िलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, आलोक हर्ष,  सुधा मिश्रा, उर्मिला सिन्हा नीलू, रेखा पटेल , डाक्टर हसनैन कैसर, वसी अख़्तर, सिवान के पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रद्युम्न राय, शशी शेखर राय, राकेश कुमार मुन्ना, आदि नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये। 
बैठक को संबोधित करते हुए डा अजय कुमार सिंह ने कहा कि हम सब राहुल गांधी जी के सिपाही हैं, लेकिन उनके सिपाहसलारों के मारे हुए हैं। हमलोगों का एक प्रतिनिधिमंडल जननायक राहुल जी से मिलकर बिहार कांग्रेस की दुर्दशा से अवगत कराये यह आवश्यक है।
राजकुमार राजन, बँटी चौधरी एवं नागेंद्र पासवान विकल ने इस बात पर बल दिया कि सबसे अहम है, ज़िम्मेदारी तय हो।लोग आते हैं कांड कर चले जाते हैं , कोई कुछ नहीं कहता। फिर दूसरा आता है फिर तीसरा, सिलसिला जारी रहता है।जिसे रोकना होगा।
बैठक में बोलते हुए आनन्द माधव ने कहा कि चुनाव समाप्त हो गया है और नतीजा सबके सामने है। दलालों ने मिलकर राहुल गांधी के सपने को बिहार में बेच दिया।हमारी मुहिम बिहार कांग्रेस को बचानें की है, उसको गिरवी रखनेवालों से इसे मुक्त करानें की क्योंकि राहुल गांधी जी भी इस बात को जानते हैं कि अगर हम बिहार जीतेंगे तो देश जीतेंगे ।आनन्द माधव ने बताया कि अब हमलोगों को एक्शन मोड़ में आना होगा। 
*सबसे पहले 22 नवंबर को वर्तमान बिहार कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों एवं प्रभारियों से इस्तीफ़ा की मॉंग को लेकर बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाक़त शांतिपूर्ण धरना करेंगे* फिर
*24 नवंबर से टीम दिल्ली के लिये कूच करेगी* तथा जिन नेताओं ने राहुल जी से मिलवाने का आश्वासन दिया है उनसे मुलाक़ात कर राहुल जी से समय कराने का प्रयास करेगी। ऐसा नहीं होने पर आगे की रूपरेखा तय की जायेगी।हमारा संघर्ष जारी रहेगा , माँगों के माने जाने तक।

 


82

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133038