अकाली नेता गिरफ्तार, क्यों
पढ़ें पूरी दुनिया
अमृतसर में अकाली नेता को गिरफ्तार किए जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि तरनतारन पुलिस ने अकाली नेता नछत्तर सिंह गिल को गिरफ्तार किया है। नछत्तर सिंह जोकि अकाली दल IT सेल के नेशनल प्रेसिडेंट है। गिल को अमृतसर के रंजीत एवेन्यू के एक कैफे से उठाकर ले गई है। अभी तक गिरफ्तारी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस के साथ सी.आई.ए. टीमें भी मौजूद थें। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में चुप्पी साधी हुई है तथा अधिकारियों की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है।
पता चला है कि नछत्तर सिंह गिल पर पहले भी एक मामले के तहत गिरफ्तार किया गय था। वहीं आज एक बार फिर से तरनतारन पुलिस ने उन्हें उठा लिया है। नछत्तर सिंह गिल को किस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इस बात का खुलासा नहीं हुआ है।






Login first to enter comments.