Friday, 30 Jan 2026

जालंधर विजय ज्यूलरी शॉप लूट मामले में बड़ी सफलता, लूटा गया सोना बरामद, देखें Video

जालंधर पुलिस ने भार्गव कैंप में 'विजय ज्वैलर्स' की दुकान में हुई लूट की वारदात को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने लूट को अंजाम देने वाले तीन मुख्य आरोपियों और उन्हें पनाह देने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को राजस्थान के अजमेर जिले में पुष्कर के पास से पकड़ा गया है। आरोपियों से लूटे गए सामान की बरामदगी भी कर ली गई है।

लूटे गए सोने और सामान की बरामदगी
सोने के गहने : पुलिस ने 8 सोने के लेडीज़ सैट, 40 सोने के लेडीज़ टॉप्स (आरोपी कुशल से बरामद), 12 सोने की चैन व 7 सोने की लेडीज़ मुंदरियां (आरोपी गगन से बरामद) बरामद की हैं।

अन्य बरामदगी : वारदात में इस्तेमाल की गई काले रंग की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (नंबर PB08-FB-3367) और वारदात के समय पहनी गई काली तथा लाल रंग की हुडी भी बरामद की गई हैं।

भागने की कोशिश में एक आरोपी जख्मी
जांच में यह सामने आया कि लूट में इस्तेमाल की गई पिस्टल आरोपियों ने घटना के बाद अपने एक सहयोगी को सौंप दी थी। पुलिस अब उस सहयोगी की गिरफ्तारी और हथियार की बरामदगी के लिए कोशिश कर रही है। आरोपी कुशल ने बरामदगी के दौरान पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की, जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

30 अक्टूबर सुबह को हुई थी लूट
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि यह घटना 30 अक्टूबर 2025 को सुबह करीब 10 बजे हुई थी, जब तीन अज्ञात व्यक्तियों ने प्वाइंट-ब्लैक पिस्टल दिखाकर दुकान में लूटपाट की थी। विजय कुमार की शिकायत पर थाना भार्गव कैंप में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस कमिश्नर की निगरानी में एक स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम में सीआईए स्टाफ, स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच के अधिकारी शामिल थे। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सहायता और गुप्त सूचनाओं का उपयोग करते हुए आरोपियों का पीछा किया और उन्हें ब्रह्मा मंदिर, पुष्कर के पास से धर दबोचा।


45

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132945