Friday, 30 Jan 2026

हिमाचल के पोंग डैम से पानी छोड़ा गया ।

हिमाचल के पौंग डैम से फिर छोड़ा गया पानी,  डैम किनारे रहने वाले लोग रहें सतर्क


ख़बरिस्तान नेटवर्क, हिमाचल : हिमाचल के पौंग डैम से आज सुबह फिर पानी छोड़े जाने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पौंग डैम से 55000 क्यूसिक पानी छोड़ा गया है। हालांकि, बताया जा रहा है कि पौंग डैम के पानी का लैवल 1376 फीट है और जबकि खतरे का निशान 1390 फीट है। 

पैदा हो सकती है बाढ़ वाली स्थिति 

आपको बता दें कि पानी स्टोर करने की समर्था 1410 फीट है। जबकि 5000-5000 क्यूसिक रोजाना पानी छोड़ा गया है जिसक सीधा प्रभाव नजदीकी इलाकों पर पड़ रहा है। प्रशासन को इसे लेकर पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं कि कभी भी बाढ़ वाली स्थिति पैदा हो सकती है इसलिए नजदीकी इलाकों के लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

जानमाल के नुकसान से बचाव 

 पौंग डैम से पानी छोड़ने पर मुकेरियां, होशियारपुर में भी इसका असर पड़ता है। हालांकि, इस  दौरान कोई जानमाल के नुकसान की खबर अभी तक नहीं मिली है क्योंकि लोगों को पहले ही पानी छोड़ने को लेकर अलर्ट कर दिया गया था


11

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133102