उत्साह के साथ मनाएं दिवाली, आपकी सुरक्षा में चौकस है पुलिस
पढ़े पूरी खबर
जालंधर (राजन) : दीपावली को लेकर बाजार गुलजार हो चुके हैं। ऐसे में अगर आप उत्साह और उमंग के साथ त्योहार मनाएं। खूब खरीदारी करें। बाजार में जाएं तो चिंता न करें, क्योंकि आपकी सुरक्षा में पुलिस प्रशासन ने शहर और देहात दोनों इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। किसी तरह की समस्या के लिए वहां तैनात पुलिस अधिकारियों व मुलाजिमों को सूचित कर सकते हैं। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने पूरे शहर में चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। हर थाना क्षेत्र में पुलिस नफरी फील्ड में उतरेगी। उनकी सहायता के लिए पंजाब आम्र्ड पुलिस (पीएपी) के 300 जवान तैनात रहेंगे। लगातार चेकिंग अभियान चलेगा और शहर में 35 नाके लगाए जा रहे हैं।
दीपोत्सव, भैया दूज, गुरुपर्व के दौरान शहर के बाजारों में भीड़ होने की संभावना को देखते हुए विशेष सुरक्षा योजना तैयार की गई है। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने इलाकों में नाकाबंदी बढ़ाएंगे। पुलिस कमिश्नर ने आदेश दिया है कि महानगर के मुख्य बाजारों, बस स्टैंड, सिटी रेलवे स्टेशन, होटल, गेस्ट हाउस और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाए भीड़भाड़ वाले इलाकों में सादे कपड़ों में पुलिस कर्मी गश्त करेंगे। इसके अलावा दंगा रोधी दस्ते, बम स्क्वायड, डाग स्क्वायड और पीसीआर टीमें भी सतर्क रहेंगी। दिवाली तक लगातार चेकिंग अभियान चलेगा और शहर में लगभग 35 नाके लगाए जा रहे हैं।
एसीपी और थाना प्रभारी फील्ड में संभालेंगे सुरक्षा की कमान सीपी धनप्रीत कौर ने आदेश दिया है कि सभी एसीपी व थाना प्रभारी खुद फील्ड में रहकर सुरक्षा की कमान संभाले।
त्योहारों के दौरान बड़े वाहनों के बाजार क्षेत्रों में प्रवेश पर रोक रहेगी। सभी होटल, गेस्ट हाउस मालिकों को निर्देश दिए हैं कि ठहरने वाले सभी व्यक्तियों का रिकार्ड व सीसीटीवी दुरुस्त रखें।
थानों की पुलिस के साथ पीएपी संभालेगी बाहरी चौकियां
त्योहारों के दौरान लोगों को थानों में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस कमिश्नर ने थानों की नियमित ड्यूटी प्रभावित न होने देने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत पीएपी की टीमें शहर के मुख्य चौराहों और नाकों पर तैनात रहेंगी, जबकि थानों की पुलिस नाकों के साथ-साथ अपने-अपने दफ्तरों में रूटीन कार्य भी जारी रखेगी।
नागरिकों से अपील है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु को देखें तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। सभी आला अधिकारी फील्ड में रहकर सुरक्षा की निगरानी करेंगे। शरारती तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।
धनप्रीत कौर, पुलिस कमिश्नर
दिवाली के दौरान नशा तस्करों और सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जाएगी। हर इलाके में पुलिस तैनात है। लोग बेफिक्र होकर त्योहार मनाएं, जबकि शहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस के हाथों में है।
हरविंदर सिंह विर्क, एसएसपी
पटाखा मार्केट के लिए जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश उधर, जिला मजिस्ट्रेट डा. हिमांशु अग्रवाल ने पुलिस कमिश्नर और नगर निगम कमिश्नर को पटाखा मार्केट के लिए पठानकोट वाईपास के पास खाली जमीन पर सुरक्षा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं। इसमें सिविल सर्जन, सहायक डिवीजनल फायर आफिसर, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां उपलब्ध करवाने के लिए भी कहा गया है। पहले हर साल पटाखा मार्केट वर्ल्डन पार्क में लगाई जाती है, लेकिन इस बार पार्क में निर्माण कार्य चलने के कारण इस स्थान पर पटाखा मार्केट नहीं लगाई जा सकती थी। इस संबंध में निगम और पुलिस कमिश्नर के पत्र में दर्ज तथ्यों के अनुसार, अस्थायी पटाखा मार्केट के लिए खाली जमीन, पठानकोट बाईपास के पास नियमों के तहत उपयुक्त है इसीलिए वहां पर व्यवस्थाएं होंगी।






Login first to enter comments.