Saturday, 31 Jan 2026

शुभ खरीदारी से बाजार में धन वर्षा, धनतेरस पर पहली बार सुबह 7:30 बजे खुली सराफा मार्केट पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार अधिक दिखा लोगों में उत्साह पढ़ें पूरी खबर 

शुभ खरीदारी से बाजार में धन वर्षा, धनतेरस पर पहली बार सुबह 7:30 बजे खुली सराफा मार्केट

पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार अधिक दिखा लोगों में उत्साह

पढ़ें पूरी खबर 

 

जालंधर (राजन) :  खरीदारी के लिए शुभ माने जाते धनतेरस के पर्व पर शनिवार को बाजारों में ग्राहकों की खूब भीड़ रही। लोगों ने पावन दिवस पर शुभ खरीदारी की जिससे बाजार में खूब धन की वर्षा हुई। धनतेरस पर पहली बार सुबह 7:30 बजे ही शहर के ज्वेलर्स ने शोरूम खोल दिए। यह पहला अवसर था जब ज्वेलर्स के शोरूम भौर होते ही खोल दिए गए। सोना-चांदी के दाम में बढ़ोतरी के बावजूद खरीदारों में उत्साह बरकरार रहा।

व्यापारियों के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल खरीदारों की संख्या कहीं अधिक रही। इसी तरह आटो मार्केट, बर्तन मार्केट तथा इलेक्ट्रानिक मार्केट में भी निर्धारित समय से पहले साढ़े सात बजे ही दुकानें खोल दी गईं तथा देर रात तक वहां खरीदारी का दौर जारी रहा। खासकर कई दिन पहले से ज्वेलरी का आर्डर देने वालों ने धनतेरस के दिन डिलीवरी ली।

शहर के बाजारों से लेकर जीटी रोड पर स्थित शोरूम तथा माल्स से लेकर कालोनियों में बनी मार्केटों में सुबह से देर रात तक लोगों ने खरीदारी की। दैनिक जागरण की टीम दोपहर करीब तीन बजे रैणक बाजार पहुंची तो वहां प्रवेश करने से

लेकर शेखां बाजार की तरफ जाते मार्ग तक ट्रैफिक जाम लगा रहा। मार्केट में ज्वेलरी, इलेक्ट्रानिक, मोबाइल तथा बर्तनों की जमकर खरीदारी की गई।

 

इसके बाद बर्तन बाजार पहुंचे तो वहां वाहन तो दूर, पैदल गुजरना भी आसान नहीं था। हालांकि मार्केट एसोसिएशन ने ग्राहकों की सुविधा के लिए गार्ड भी लगाया था, लेकिन भीड़ के आगे वह भी बेबस रहा। हर दुकानदार ग्राहकों को अटेंड करने में व्यस्त नजर आया। कइयों को तो चाय-पानी पीने का समय भी नहीं मिला। बाजार में लोग बर्तन खरीदते देखे गए। ऐसी ही स्थिति सर्कुलर रोड, संजय गांधी मार्केट, फगवाड़ा गेट, लाजपत नगर मार्केट, आदर्श नगर मार्केट में इलेक्ट्रानिक्स की दुकानों पर रही। यहां पर लोगों ने अपने पसंदीदा उत्पादन के साथ- साथ दूसरों को उपहार में देने के लिए उत्पादों की जानकारी एकत्रित कर खरीदारी की।

इलेक्ट्रानिक्स के उत्पादों से लेकर बर्तन व झाड़ के बाजार भी रहे ग्राहकों से गुलजार

धनतेरस पर इलेक्ट्रानिक्स से लेकर बर्तन बाजार भी गुलजार रहे। बर्तन विक्रेता अनिल शर्मा लाडी ने कहा कि इस बार स्टील के अलावा पीतल व तांबे के बर्तनों की भी खासी मांग रही। इन बर्तनों के गिफ्ट पैक भी उतारे गए थे जिसकी खासी मांग रही। इसी तरह इलेक्ट्रानिक्स कारोबारी बलजीत सिंह बताते हैं कि दीपावली व धनतेरस को लेकर होम इंप्लाइज की खासी मांग रही।

चांदी व सोने के सिक्कों व आभूषणों की डिलीवरी ली, आज भी खुले रहेंगे शोरूम

इस बारे में गढ़ा रोड़ स्थित कनक ज्वेलर्स के सुनील भारद्वाज बताते हैं कि पिछले कई दिनों से ज्वेलरी के अलावा सोने व चांदी के सिक्के व प्रतिमाएं पसंद करने वाले ग्राहकों ने शनिवार को धनतेरस पर डिलीवरी ली है। उन्होंने कहा कि मेकिंग चार्ज पर 50 प्रतिशत की छूट का भी ग्राहकों ने खास लाभ लिया है। भरत नेगी ने कहा कि फेस्टिवल को लेकर रविवार को भी शोरूम खुला रहेगा।

 

पूजा सामग्री की दुकानों पर भी रात तक रही खरीदारों की भीड़

लोगों ने धनतेरस व दीपावली के लिए खरीदारी की। इसमें पूजा सामग्री की दुकानों पर सुबह से देर रात तक ग्राहकों की भीड़ रही। सेवक धूप फैक्ट्री, जग्गू चौक के संचालक प्रिंस शर्मा ने कहा कि दीपावली को लेकर मां लक्ष्मी व भगवान श्री गणेश की पूजा का विधान है। इसके लिए पूजा सामग्री के पैक तैयार किए हैं।

इसमें पूजा का हर तरह का सामान शामिल है। इसी तरह सराफा बाजार से भैरों बाजार को जाते रोड पर पूजा सामग्री विक्रेता ऋषि शर्मा ने कहा कि इस बार मां लक्ष्मी व श्री गणेश जी की जोधपुर व जयपुर की प्रतिमाओं की सबसे अधिक मांग है। वहीं दाम में राहत की घोषणा भी की गई है।


55

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 134424