डीसी ने स्पेशल बच्चों और बुजुर्गों को बांटी मिठाइयां
पढ़े पूरी खबर
जालंधर (राजन) : डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने गत दिवस रेड क्रास स्पेशल चाइल्ड के प्रयास स्कूल तथा ओल्ड एज होम के बुजुर्गों के साथ दीपावली की खुशियां साझा की। इस मौके डा. अग्रवाल ने बच्चों और बुजुर्गों को मिठाइयां बांटी।
उन्होंने कहा कि स्पेशल चाइल्ड और बुजुर्ग हमारे समाज का अभिन्न अंग है और उनके साथ समय बिताकर उन्हें दिली खुशी मिली है। डीसी ने ऐसी संस्थाओं की सहायता के लिए जिला प्रशासन की हरसंभव सहायता देने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि वे दिवाली के त्योहार को प्रदूषण मुक्त तरीके से मनाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें।






Login first to enter comments.