डीसी ने भगवान वाल्मीकि जी का लिया आशीर्वाद
पढ़े पूरी खबर
जालंधर (राजन) : डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने जिला प्रशासकीय परिसर में कर्मचारियों की ओर से भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव पर आयोजित समारोह में भाग लिया। भगवान वाल्मीकि जी महाराज की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद उन्होंने समानता, शांति और भाईचारे पर आधारित एक सौहार्दपूर्ण समाज की स्थापना के लिए लोगों से भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। डीसी ने कहा कि भाईचारे को बनाए रखने और असमानताओं को समाप्त करने के लिए भगवान वाल्मीकि जी महाराज द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर को सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने लंगर बांटने की सेवा भी की।






Login first to enter comments.