मलेरकोटला डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब ने पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए नईम खान एडवोकेट को किया सम्मानित

नईम खान को यह सम्मान मलेरकोटला के विधायक डॉक्टर जमील उर रहमान और शाही इमाम पंजाब मौलाना उस्मान रहमानी ने संयुक्त रूप से अवार्ड देकर प्रदान किया।

 

जालंधर, 10 अक्टूबर (सोनू) ): मलेरकोटला डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब की ओर से मोहम्मद यासीन की अध्यक्षता में आयोजित एक सम्मान समारोह में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं और संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट और मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान नईम खान एडवोकेट को भी उनकी सामाजिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
नईम खान को यह सम्मान मलेरकोटला के विधायक डॉक्टर जमील उर रहमान और शाही इमाम पंजाब मौलाना उस्मान रहमानी ने संयुक्त रूप से अवार्ड देकर प्रदान किया। समारोह में वक्ताओं ने नईम खान द्वारा बाढ़ पीड़ितों की सहायता में किए गए प्रयासों की सराहना की और समाज में आपसी भाईचारे तथा एकता को बढ़ावा देने का संदेश दिया।
समारोह में सैकड़ों लोग उपस्थित थे, जिनमें विशेष रूप से शाही इमाम मौलाना उस्मान रहमानी लुधियानवी, विधायक डॉक्टर जमील उर रहमान, अकाली दल हलका इंचार्ज मलेरकोटला मैडम जाहिदा सुलेमान, सीनियर कांग्रेस लीडर मुजम्मिल खान, मुस्तकीम अहरारी (लुधियाना), मजहर आलम (जनरल सेक्रेटरी, मुस्लिम संगठन पंजाब जालंधर), सिकंदर शेख़ (यूथ प्रेसिडेंट, मुस्लिम संगठन पंजाब जालंधर) और  जमीयत उलेमा ए हिन्द जिला कपूरथला के प्रधान मौलाना अमानुल्लाह व अन्यमौजूद थे।

9

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 107974