पंजाब के मशहूर बाडी बिल्डर वरिंद्र सिंह घुम्मन का हुआ निधन  पढ़ें पूरी खबर 

पंजाब के मशहूर बाडी बिल्डर वरिंद्र सिंह घुम्मन का हुआ निधन 

पढ़ें पूरी खबर 

 

जालंधर : जालंधर में एक शोक भरी खबर सामने आ रही है। गुरदासपुर के मशहूर बाडी बिल्डर वरिंद्र सिंह घुम्मन का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि घुम्मन इलाज के लिए अमृतसर गए थे, जहां पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा तथा उनका निधन हो गया।

गौरतलब है कि बाडी बिल्डर वरिंद्र घुम्मन के 2027 में विधानसभा चुनाव लडऩे की चर्चा चल रही थी और उन्होंने यह बात स्वीकार भी की थी कि वह 2027 में चुनाव लड़ेंगे। घुम्मन को शाकाहारी बाडी बिल्डर के तौर पर जाना जाता था और दुनिया के वह इकलौते ऐसे बाडी बिल्डर थे, जो शाकाहारी रहकर बाडी बिल्डिंग की दुनिया में बडा़ नाम कमा रहे थे। घुम्मन की मौत से बाडी बिल्डिंग जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। घुम्मन पहले बाडी बिल्डर थे, जो भारत को इँटरनैशनल लेवल पर रिप्रेजेंट करते थे। घुम्मन को ही मैन आफ इंडिया कहते थे।

16

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 107973