भगवान वाल्मीकि जी के प्रगट उत्सव में निकाली जा रही शोभा यात्रा
वित्त मंत्री हरपाल चीमा, लालचंद कटारूचक्क, बरिंदर गोयल शोभा यात्रा में हुए शामिल
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में भगवान वाल्मीकि जी के प्रगट उत्स्व के संदर्भ में आज भव्य शोभा यात्रा निकाली जा रही है। शोभायात्रा में विभिन्न सुंदर झांकियां देखी जा सकती है। शोभायात्रा के प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। विशेष रूप से शहर के अंदरूनी हिस्सों के मार्ग पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके और ट्रैफिक जाम की स्थिति ना बने। इस शोभायात्रा में सासंद चरणजीत सिंह चन्नी, वित्त मंत्री हरपाल चीमा, कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क, कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, आप नेता दिनेश ढल्ल सहित अन्य नेता शामिल हुए। वित्त मंत्री ने पंजाब वासियों को भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव को लेकर निकाली जा रही शोभायात्रा की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस शोभायात्रा में श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। यह आयोजन धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक बनेगा।
मीडिया से बातचीत करते हुए हरपाल चीमा ने वाल्मीकि महाराज जी के प्रकट उत्सव को लेकर सबको बधाइयां दी हैं। भदौड़ में हुए सरपंच कलकत्ता की हत्या को लेकर उन्होंने कहा कि जो हत्या आरोपी है वह उन्हीं का पुराना साथी निकला है। उन्होंने कहा कि जो हत्याआरोपी है वह कांग्रेस के पंजाब प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग का भी करीबी है। पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा सीबीआई जांच के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी पंजाब पुलिस पर हमें पूरा भरोसा है। हत्या के 24 घंटे के बीच ही आरोपियों को पकड़ लिया गया था और उन्होंने पूछताछ में अपने आरोपों को कबूल भी किया है।
शोभायात्रा के दौरान शहर के 12 प्रमुख मार्गों पर सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। शोभायात्रा 6 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे अली मोहल्ला के प्राचीन मंदिर से शुरू होकर भगवान वाल्मीकि चौक, लवकुश चौक, भगत सिंह चौक, पंजपीर चौक, खिंगरा गेट, अड्डा होशियारपुर चौक, माईं हीरां गेट, शीतला मंदिर मोहल्ला, वाल्मीकि गेट, पटेल चौक, पुरानी सब्जी मंडी चौक और बस्ती अड्डा चौक होते हुए वापस अली मोहल्ला पहुंचेगी। इस आयोजन में अनुमानित 10,000 से अधिक श्रद्धालु भाग लेंगे। जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे पूरी धार्मिक भक्ति और अनुशासन के साथ इस आयोजन में भाग लें। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा के दौरान ट्रैफिक डायवर्ट, पार्किंग व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट, पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीमों और बिजली आपूर्ति के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। साथ ही, सुरक्षा के लिए विशेष टीमों को तैनात किया जाएगा, जिनकी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Login first to enter comments.