Saturday, 31 Jan 2026

निगम जालंधर की संयुक्त यूनियनों ने 143 करोड़ रुपये से शहर की सफाई के ठेके के टैंडर का किया बिरोध: |

 जालंधर आज तिथि 16 सितंबर (सोनू): आज नगर निगम की संयुक्त यूनियनों ने सफाई मजदूर फेडरेशन पंजाब के बैनर तले नगर निगम कमिश्नर को मंग पत्र दिया की अगर सफाई का कार्या जिसका 143 करोड़ रुपये का नगर निगम ने टैंडर लगाया है। जो की 30 सितम्बर को खोला जाएगा। उस टैंडर को रद्द किया जाए। हम सफाई के कार्या को ठेकेदारी प्रथा के तैहत नही होने देंगे अगर हमारी मांग न माना गया तो जालंधर ही नहीं पुरे पंजाब की यूनियनों को साथ लेकर संघर्ष किया जाएगा। इस अवसर पर श्री पवन बाबा,हीरो सभरवाल, बिल्ला सभरवाल,सन्नी सेठी,गौरव गिल,अनिल सभरवाल,छोटा राजू, हरजीत बोब्बी,विक्की सहोता,अमर कल्याण, जुगल किशोर,हुसन लाल, शाम लाल गिल,अनुप कुमार,सोनु कोंसलर, जतिन्द्र कुमार सोनू आदि शामिल हुए ।


134

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 135656