न्यूजीलैंड में पंजाबियों की भर्ती का विरोध, पुलिस ने प्रदर्शन रोका
बिना सुपर एसएमएस कंबाइन नहीं चलेंगीः डीसी
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर (राजन) : डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने कंबाइन मालिकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में कोई भी कंबाइन विना सुपर एसएमएस (स्त्र मैनेजमेंट सिस्टम) के इस्तेमाल नहीं की जाएगी। साथ ही धान की कटाई केवल सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक हो करने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि धान की फसल पूरी तरह पकने पर ही कटाई की जाए। अक्सर यह देखा गया है कि रात के समय गीली फसल की कटाई कर दो जाती है, जिससे धान में नमी बढ़ जाती है और किसानों को मंडी में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। डा. अग्रवाल ने कहा कि सुपर एसएमएस का प्रयोग अनिवार्य है, ताकि पराली प्रबंधन में आसानी हो और प्रदूषण की समस्या न बढ़े। उन्होंने चेतावनी दी कि आदेशों का उल्लंघन करने पर कंवाइन मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।






Login first to enter comments.