न्यूजीलैंड में पंजाबियों की भर्ती का विरोध, पुलिस ने प्रदर्शन रोका
भक्तों का लगा मेला दुध पुत्त देवे मेरा बाबा सोढल
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर (राजन) : शुक्रवार को सुबह हवन यज्ञ व बाद दोपहर ध्वजारोहण के साथ श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला शुरू हो गया। श्रद्धालु परिवार के साथ मंदिर की तरफ बढ़ रहे थे तो रास्ते में जगह-जगह पर लगाए स्टालों पर से खरीदारी की जा रही थी। इस बीच मंदिर के बाहर लगे बैरिगेकेड्स में श्रद्धालुओं की कतारें लगनी शुरू हो गईं, जो मंदिर के प्रवेश द्वार से लेकर अंदर तक लगी रहीं। हांलाकि अनंत चौदस को लेकर छह सितंबर को चड्ढा व आनंद परिवारों के सदस्य मंदिर में धार्मिक रस्में पूरी करेंगे। मेले को लेकर सोढल मंदिर ट्रस्ट, श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर तालाब कारसेवा कमेटी, चड्ढा बिरादरी तथा श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा की तरफ से पिछले कई दिनों से मेले की तैयारियों का दौर जारी था।
मेले को लेकर जहां श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर को जाते मार्गों पर चारों तरफ दो किलोमीटर के दायरे में लंगर लगाने के लिए रात को ही टेंट लगा दिए गए हैं, वहीं मार्ग में फड़ियां व झूले भी सज चुके हैं। श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर तालाब कारसेवा कमेटी की तरफ से रात को भगवती जागरण तथा भंडारे का आयोजन भी किया गया। बाबा सोढल मेले को लेकर श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर तालाब कारसेवा कमेटी की तरफ से शुक्रवार को सुबह हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।
संस्था के अध्यक्ष यशपाल ठाकुर व चेयरमैन ओम प्रकाश सप्पल की अध्यक्षता में आयोजित हवन यज्ञ में मेयर वनीत धीर, आप के हलका सेंट्रल के इंचार्ज नितिन कोहली, आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव व एससी विंग दोआबा के इंचार्ज रोबिन सांपला, आप नेता मंगल सिंह सहित गणमान्य मुख्य यजमान के रूप में शामिल हुए। बाद दोपहर झंडे की रस्म अदा की गई, जिसमें पूर्व मेयर राकेश राठौर, पूर्व सांसद सुशील रिंकू, सन्नी शर्मा सहित पार्टी नेता शामिल हुए। इस मौके पर महासचिव रवि मरवाहा, कोषाध्यक्ष मोहिंदर प्रभाकर, उप-कोषाध्यक्ष अश्विनी शारदा, संरक्षक प्राणनाथ भला, वरिष्ठ उप चेयरमैन केवल कृष्ण चोपड़ा, श्रीराम जग्गी, डा. सतीश शर्मा, नरेश सहगल, जयपाल ठाकुर, प्रवेश शर्मा, विजय सैनी, सुरिदंर लब्बी, गुरुदत्त चौहान, रघुवीर सिंह, सुरेश ठाकुर, प्रवीण अग्रवाल, राजेश शर्मा, अशोक महाजन, विकास सोंधी, रमेश शर्मा, संजीव कुमार, राजेंद्र मल्होत्रा, गौतम अग्रवाल, विशाल रिंकू, नरेश शर्मा, अजय कुमार, शिव नारायण गुप्ता, प्रदीप कुमार, प्रवीण भंडारी, जितेंद्र कुमार मौजूद थे।






Login first to enter comments.