Saturday, 31 Jan 2026

सोढल मेले के मौके पर तैनात रहेगें करीबन 1000 पुलिस कर्मचारी, पुलिस कमिश्नर ने दी सख्त हिदायतें पढ़ें पूरी खबर

सोढल मेले के मौके पर तैनात रहेगें करीबन 1000 पुलिस कर्मचारी, पुलिस कमिश्नर ने दी सख्त हिदायतें

पढ़ें पूरी खबर 


जालंधर (राजन) : जालंधर सोढल मेले में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस मुलाजिमों की ड्यूटी लगाई गई है, डी.सी.पी., ए.डी.सी.पी., ए.सी.पी. सहित वरिष्ठ अधिकारियों की विभिन्न इलाकों की जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि व्यवस्था सुचारू ढंग से हो सके। उक्त बातों का प्रगटावा सी.पी. धनप्रीत कौर ने बातचीत के दौरान किया।

सी.पी. ने कहा कि चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कडे़ प्रबंध कर दिए गए हैं। मेला मार्ग पर पी.सी.आर. दस्ते को पैट्रोलिंग करने, जेब कतरों व संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के आदेश जारी किए है। मेला मार्ग में करीब 1 हजार पुलिस मुलाजिमों को तैनात किया जा रहा है। डयूटी को 12-12 घंटे की 2 शिफ्टों में बांटा गया है।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड में उतारा गया है। अधिकारियों, पी.सी.आर. कर्मियों व मेला मार्ग पर तैनात मुलाजिम वायरलैस सैट के साथ तैनात होंगे। कंट्रोल रूम से किसी तरह का भी मैसेज आने पर पुलिस मुलाजिम तुरंत घटना स्थल पर पहुंचेंगे।

वह खुद भी औचक चैकिंग के लिए सिविल कपडों में सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने के लिए फील्ड में निकलें। मुलाजिमों को साफ चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि कोई भी मुलाजिम ढीली कारगुजारी करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रुम में दें।

वहीं, सी.पी. ने आज मंदिर के साथ-साथ पठानकोट चौक, लम्मा पिंड चौक, दोआबा चौक व मेला मार्ग की तरफ वाले रास्तों का जायजा लिया। इस मौके डी.सी.पी. नरेश डोगरा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मंदिर के बाहर बनाया कंट्रोल रूम

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि मंदिर के बाहर पुलिस कंट्रोल स्थापित कर दिया है। कंट्रोल रूम में वायरलैस सैट व एल.सी.डी.जी. भी विशेष ड्यूटी लगाई गई है। गुप्त कैमरों को इस कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है। डी.सी.पी. व ए.डी.सी.पी. रैंक के अधिकारी अपनी शिफ्ट में कंट्रोल रूम में बैठ कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेंगे। मंदिर के अंदर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

गुप्त कैमरे जेब कतरों व संदिग्ध पर रखेंगे नजर
सी.पी. ने बताया कि मेला में जेब कतरों पर नकेल कसने के लिए कई स्थानों पर गुप्त कैमरे लगाए जा रहे है। तीसरी आंख संदिग्ध लोगों व जेब कतरों पर विशेष रुप से नजर रखी जाएगी।

ट्रैफिक रुट प्लान होगा जारी, मेला मार्ग के रास्ते होंगे बंद
मेला मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक को सौंपी गई है। मेला मार्ग पर आने वाले सभी रास्ते बंद किए जाएंगे। पठानकोट चौक, लम्मा पिंड चौक, दोआबा चौक व किशनपुरा चौक व अन्य कुछ स्थानों से मेला मार्ग पर आने वाले सभी वाहनों पर रोक लगाई जाएगी व ट्रैफिक पुलिस रूट प्लान जल्द जारी करेगी।


114

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 135692