न्यूजीलैंड में पंजाबियों की भर्ती का विरोध, पुलिस ने प्रदर्शन रोका
अर्जुन आकाश वर्मा (जम्मू)- जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस हेडक्वार्टर की ट्रैफिक एडवाइजरी
तारीख: 3 सितम्बर 2025
लगातार बारिश से जम्मू-कश्मीर के कई हाईवे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसी को देखते हुए मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस हेडक्वार्टर ने नई एडवाइजरी जारी की है।
???? जम्मू–पठानकोट नेशनल हाईवे
लखनपुर-माधोपुर, सहर खड्ड और विजयपुर पर बने पुलों की एक-एक ट्यूब बारिश से खराब हो गई है।
दूसरी ट्यूब चालू है, लेकिन केवल नियंत्रित (regulated) यातायात की अनुमति दी जा रही है।
यात्रियों से सख्त लेन अनुशासन (lane discipline) बनाए रखने की अपील की गई है।
???? जम्मू–श्रीनगर नेशनल हाईवे (NH-44)
पूरी तरह बंद रहेगा।
उधमपुर के थेरद इलाके में ज़मीन धंसने, कई जगहों पर भूस्खलन, मिट्टी और पत्थर गिरने की वजह से आवागमन असंभव है।
नागरोटा (जम्मू) से आगे रियासी, चेनानी, पटनीटॉप, डोडा, रामबन, बनिहाल और श्रीनगर की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेगा।
कटरा और उधमपुर से यात्रा करने वालों को वैध फोटो ID कार्ड साथ रखना अनिवार्य किया गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर मूवमेंट संभव हो सके।
???? किश्तवाड़–सिंथन–अनंतनाग रोड (NH-244)
अगली सूचना तक यह मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा।
???? श्रीनगर–सोनमर्ग–गुमरी (SSG) रोड
यह मार्ग केवल मौसम साफ होने और BRO द्वारा क्लियरेंस मिलने पर ही चालू रहेगा।
मिनामार्ग → श्रीनगर: सुबह 5:00 बजे से 10:00 बजे तक LMV (छोटी गाड़ियां) और फिर HMV (भारी वाहन) चलेंगे।
सोनमर्ग → कारगिल: सुबह 11:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक LMV और फिर HMV की आवाजाही होगी।
कट-ऑफ टाइम के बाद किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी।
सुरक्षा बलों के काफिले को हिदायत दी गई है कि वे नागरिक यातायात को बाधित न करें।






Login first to enter comments.