Friday, 30 Jan 2026

सिविल सर्जन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी लोगों को जागरूक करने के लिए वैन रवाना की

ज़िला जन संपर्क दफ़्तर, जालंधर
सिविल सर्जन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी लोगों को जागरूक करने के लिए वैन रवाना की
डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनियां, डायरिया, हैज़ा आदि के बारे में लोगों को किया जाएगा जागरूक
बीमार व्यक्तियों के बारे में तुरंत डाक्टरों को दी जाएगी जानकारी
जालंधर, 19 जुलाई
ब्लाक लोहियाँ ख़ास के बाढ़ प्रभावित गाँवों में घर- घर जा कर लोगों को वैकटर बोर्न, वाटर बोर्न और अन्य बीमारियों के बारे में जागरूक करने के लिए सिविल सर्जन डा. रमन‌ शर्मा ने आज यहाँ से आई.ई.सी. गतीविधियों के अंतर्गत वैन को रवाना किया। जागरूकता वैन प्रभावित गाँवों में लोगों के साथ बातचीत करके उनको आने वाली स्वास्थ्य समस्याओं संबंधी फीडबैक सिविल सर्जन दफ़्तर को देगी। 
सिविल सर्जन डा. रमन‌ शर्मा ने बताया कि डिप्टी कमिशनर विशेष सारंगल के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों की तरफ से लगातार बाढ़ प्रभावित गाँवों में लोगों को ज़रूरी दवाएँ और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पानी का स्तर कम होने और गाँवों में यातायात आम की तरह होने के साथ विभाग की तरफ से जागरूकता गतिविधियां भी शुरू की गई है जिसके अंतर्गत आज विशेषज्ञ डाक्टर और स्टाफ के नेतृत्व में वैन रवाना की गई जो कि गाँवों में घर- घर जा कर लोगों को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनियां, डायरिया, हैज़ा, आदि के बारे में जागरूक करेगी। 
उन्होंने बताया कि यह वैन डा. चश्म मित्रा के नेतृत्व में लोगों को बाढ़ के बाद होने वाली बीमारियों और उनके बचाव प्रति अहम जानकारी मुहैया करवाने के साथ सावधानियों के बारे भी अवगत करवाएगी। उन्होंने बताया कि जागरूकता गतिविधियां समय-समय पर गाँवों के जिम्मेदार व्यक्तियों की मौजूदगी में सिविल सर्जन दफ़्तर जालंधर के मांस मीडिया विंग की टीम की तरफ से लोगों को पर्चे, पोस्टर के द्वारा उपयुक्त जानकारी देने के इलावा क्लोरीन की गोलियाँ भी बाँटें जाएंगी, ताकि लोग साफ़ पीने वाले पानी का प्रयोग कर सकें। बता दे कि जागरूकता वैन ने पहले दिन सी.एच.सी. लोहियां ख़ास के गाँव सरदारवाला, नवा पिंड खालेवाल, गट्टा मुंडी कासू को कवर किया। इस दौरान सिविल सर्जन डा. रमन‌ शर्मा ने गाँव नल, मंडी चोहलियां, गट्टा मुंडी कासू में मैडीकल टीमों और लोगों से स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी बातचीत की। 
 


9

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133433