पंजाब में किसानों का बड़ा प्रदर्शन, इस दिन बंद करेंगे नेशनल हाईवे
जालंधर 18 अगस्त::वार्ड नंबर 61 मैं आज डार्क प्वाइंट पर स्ट्रीट लाइटे लगाने की शुरुआत आम आदमी पार्टी के वार्ड नंबर 61 की इंचार्ज आशा रानी समराय के द्वारा की गई, आशा रानी समराय ने विशेष तौर पर बेस्ट हलके के विधायक और पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री महेंद्र भगत और नगर निगम के मेयर वनीत धीर का धन्यवाद व्यक्त किया और उनके दिशा निर्देशों पर अब वार्ड में जहां-जहां पर भी अभी तक लाइट नहीं लगी, स्ट्रीट लाइट वहां पर लाइटिंग पहल के आधार पर लगाई जाएगी और सभी वार्ड के डार्क प्वाइंटों पर नई लाइटे लगाई जाएगी
जिसमें 70 वाट की और 35 वाट की लाइट लगाई जाएगी , कहीं भी वार्ड में लाइटों की कमी नहीं आने दी जाएगी, कहीं भी डार्क पॉइंट और वार्ड में अंधेरा नहीं रहने दिया जाएगा,और इस मौके पर आशा समराय सभी वार्ड निवासियों को कहा कहीं भी आपको लाइट खराब होने पर मेरे साथ संपर्क जरूर करें उसी समय आपकी कंप्लेंट करके लाइट ठीक करवा दी जाएगी, मैं वार्ड नंबर 61 की हर समस्या के समाधान के लिए वचनबद्ध हूं |






Login first to enter comments.