इस दिन लॉन्च होगा Primebook 2 Neo लैपटॉप AI फीचर से होगा लैस,स्पेसिफिकेशन्स और कीमत... जानें के लिए पढ़ें पूरी खबर

इस दिन लॉन्च होगा Primebook 2 Neo लैपटॉप

AI फीचर से होगा लैस,स्पेसिफिकेशन्स और कीमत...

जानें के लिए पढ़ें पूरी खबर 

 

भारतीय टेक कंपनी Primebook अपना नया Android लैपटॉप Primebook 2 Neo 31 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है, जिसकी शुरुआती कीमत 15,990 रुपये रखी गई है। Primebook 2 Neo ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart, Amazon और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। 

बता दें की ये खबर खासकर छात्रों, युवाओं और उन लोगों के लिए अच्छी है जो कम दाम में एक अच्छा लैपटॉप लेना चाहते हैं। तो आइए जानते हैं इस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में। 

Primebook 2 Neo Android 15 पर बेस्ड कंपनी के कस्टम PrimeOS 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 11.6-inch HD IPS डिस्प्ले (1366x768px) और MediaTek का ऑक्टा-कोर Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है, जो 6GB LPDDR4X RAM के साथ आता है। साथ ही इसमें 128GB की UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इनके साथ लैपटॉप को स्मूद मल्टीटास्किंग और फास्ट एप्लिकेशन लोडिंग एक्सपीरियंस मिलता है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें दो USB 3.0, दो USB-C पोर्ट, माइक्रो SD कार्ड स्लॉट, Wi-Fi, Bluetooth और डुअल स्पीकर सिस्टम मिलेगा। बैटरी बैकअप करीब 8-10 घंटे का बताया गया है। 2MP फ्रंट कैमरा, QWERTY कीबोर्ड PrimeOS शॉर्टकट्स के साथ इसका वजन 990 ग्राम होगा।

इतना ही नहीं इस लैपटॉप में एक डेडिकेटेड ऐप स्टोर के जरिए 50,000 Android ऐप्स का एक्सेस मिलेगा। साथ ही इस अपकमिंग Primebook 2 Neo में इनबिल्ट ऑन-स्क्रीन AI Companion Mode है। यह AI फीचर यूजर्स को PDF, वेब कंटेंट और आर्टिकल्स को जल्दी और आसान भाषा में समरी की तरह दिखाता है। Operator Mode जैसे टूल्स से यूजर अपने रोजाना के काम जैसे फाइल मैनेजमेंट, शेड्यूलिंग और ब्राउजिंग को आसान बना सकते हैं। इसमें Al-Powered Global Search का ऑप्शन भी मिलेगा, जिससे आप अपने पूरे डिवाइस में फाइल्स, ऐप्स, सेटिंग्स वगैरह को एक ही बार में सर्च कर सकते हैं।

इस Primebook 2 Neo का शुरुआती कीमत 15,990 रुपये बताई गई है। इसमें 64GB और 128GB दो स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे और मेमोरी को माइक्रो SD से 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा।

22

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 83735