पंजाब में किसानों का बड़ा प्रदर्शन, इस दिन बंद करेंगे नेशनल हाईवे
खबरिस्तान नेटवर्क, जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर और अमरनाथ यात्रा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आतंकियों ने गुरुवार रात शोपियां में 3 मजदूरों की गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। हालांकि घायल मजदूरों को श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है की तीनों मजदूर बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक हमलावर 2 थे और दोनों ने नकाब पहन रखा था। राज्य प्रशासन ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में रहने वाले सभी कश्मीरी हिंदुओं, अल्पसंख्यकों और दूसरे राज्यों से कश्मीर में रोजी-रोटी कमाने आए मजदूरों की बस्तियों में सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया है।
घायलों के नाम अनमोल कुमार, पिंटू कुमार ठाकुर और हीरालाल यादव हैं। बता दें कि इसी महीने राज्य सरकार ने जम्मू-कश्मीर के गरीब भूमिहीन परिवारों को पांच मरले (151 वर्ग गज) जमीन देने की घोषणा की थी, जिसका कश्मीर केंद्रित पार्टियों ने कड़ा विरोध किया था। पुलिस के मुताबिक इस हमले को गरीबों को जमीन देने के फैसले के विरोध के तौर पर देखा जा रहा है।






Login first to enter comments.