पंजाब में किसानों का बड़ा प्रदर्शन, इस दिन बंद करेंगे नेशनल हाईवे
ख़बरिस्तान नेटवर्क, चंडीगढ़ : मनाली में लापता हुए PRTC बस कंडक्टर जगसीर सिंह का शव भी मिल गया है। इससे पहले, संगरूर जिले के रहने वाले बस चालक सतगुर सिंह का शव बरामद किया गया था। बता दें कि पिछले हफ्ते यात्रियों को मनाली ले जा रही PRTC रहस्यमयी हालत में लापता हो गई थी।
कुल्लू से बरामद हुआ कंडक्टर का शव
ये बस ब्यास नदी में बह गई। उनकी तलाश के लिए पटियाला से PRTC अधिकारियों की एक टीम भेजी गई। टीम को कल बस ड्राइवर का शव तो मिल गया लेकिन कंडक्टर के बारे में कुछ पता नहीं चल सका। अब कंडक्टर का शव भी मिल गया है। शव कुल्लू से बरामद हुआ है जबकि ड्राइवर के शव को पंजाब ले आए हैं। वहीं
हड़ताल पर PRTC मुलाजिम, सरकार को दिया अल्टीमेटम
PRTC के चंडीगढ़ डिपो में अपना कामकाज बंद कर मुलाजिम हड़ताल पर चले गए हैं। मुलाजिमों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर जान गंवाने वाले मुलाजिमों के संबंध में जल्दी ही कोई बड़ा ऐलान नहीं किया गया तो पंजाब के अन्य डिपो भी काम बंद कर दिया जाएगा।
PRTC मुलाजिमों में रोष
यूनियन के प्रधान रेशम जीत सिंह ने बताया कि कंडक्टर का शव शुक्रवार सुबह कुल्लू से बरामद हुआ है और शव को सिविल अस्पताल कुल्लू में रखा गया है। परिवार पहले ही वहां पर गया हुआ है। इस घटना से मुलाजिमों में काफी रोष है। 9 जुलाई को मनाली गई बस गुरुवार को ब्यास नदी में दिखी थी। मोहाली के खरड़ से हिमाचल घूमने गए 2 युवकों का सोमवार से अपने परिवार से संपर्क टूटा हुआ है।






Login first to enter comments.