Friday, 30 Jan 2026

पुलिस थाने से कबड्डी खिलाड़ी का शव बरामद

पुलिस थाने से कबड्डी खिलाड़ी का शव बरामद

पढ़ें पूरी खबर 

जालंधर : शाहकोट थाना परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब थाने के ऊपरी हिस्से में बने एक कमरे से एक युवक की सड़ी-गली लाश बरामद हुई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय गुरभेज सिंह उर्फ भेजा, निवासी गांव बाजवा कलां (शाहकोट) के रूप में हुई है।

गुरभेज सिंह कबड्डी का अच्छा खिलाड़ी रह चुका था और पिछले कुछ महीनों से शाहकोट थाने में चाय-पानी पिलाने का काम करता था। परिजनों के अनुसार, शुक्रवार को गुरभेज सिंह रोज की तरह थाने गया था, लेकिन उसके बाद वापस घर नहीं लौटा। परिजन उसे तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

तीन दिन तक थाने के कर्मचारियों को भी उसकी कोई खबर नहीं थी। रविवार को देर रात थाने में अचानक बदबू फैलने पर जब पुलिसकर्मी छत पर बने कमरे में पहुंचे, तो वहां गुरभेज सिंह का शव पड़ा मिला। शव तीन दिन पुराना होने के कारण बुरी तरह सड़ चुका था।

सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नकोदर के सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया और बाद में अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहे।

इस संबंध में जब शाहकोट डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ से फोन पर बात की गई तो उन्होंने मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि जिस जगह युवक की लाश मिली, वहां पुलिसकर्मी बहुत कम जाते हैं। प्रारंभिक जांच में युवक की मौत किसी जहरीली कीड़े या अन्य चीज के काटने से उसकी मौत हुई हो सकती है। क्योंकि गुरभेज एक अच्छा खिलाड़ी और बॉडी बिल्डर था। जिसे हम काफी मदद करते थे, भेजा अच्छा खिलाड़ी था। मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर क्लियर होगा।


61

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133037