Friday, 30 Jan 2026

होशियारपुर में पुलिस और गैंगस्टर के बीच एनकाउंटर, 3 गिरफ्तार

होशियारपुर : जिले के चब्बेवाल से बड़ी खबर सामने आई है। जहां गांव पीडोवाल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि सीआईए स्टाफ, थाना मालपुर और डीएसपी गढ़शंकर पुलिस गांव में स्थित एक हवेली के पास बदमाशों को पकड़ने के लिए पहुंची थी। 

एनकाउंटर में 3 गैंगस्टर घायल

इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। इस दौरान 3 बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। जिन्हें ईलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने बदमाशों और गैंगस्टरों को सख्त संदेश दिया है। 

पुलिस ने गैंगस्टरों को दी नसीहत

पुलिस ने कहा कि सुधर जाओ नहीं तो इसे तरह गोलियां मार दी जाएगी। पुलिस की तरफ से अभी तक मीडिया को वहां तक जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।

कहा जा रहा है कि इन बदमाशों में कई जगह पहले भी फायरिंग की थी। जिसको लेकर पुलिस ने इन बदमाशों की तालाश थी। अब सिविल अस्पताल में काबू किए गए बदमाशों का मेडिकल करवाया जा रहा है। जल्द ही पुलिस इस मामले को लेकर प्रेस वार्ता करके खुलासा कर सकती है।


10

Share News

Latest News

Number of Visitors - 133073