पंजाब में किसानों का बड़ा प्रदर्शन, इस दिन बंद करेंगे नेशनल हाईवे
ख़बरिस्तान नेटवर्क, चंडीगढ़ : पंजाब सरकार से नाराज़ 8736 टीचर्स ने अब मुख्यमंत्री भगवंत मान और शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में टीचर्स ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से 7 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है। टीचर्स ने अपने नोटिस में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को ऑप्शन भी दिया है कि वह अपना जवाब सोशल मीडिया पर भी दे सकते हैं।
ई-मेल भी चर्चा में
टीचर्स का यह नोटिस काफी चर्चा में है। क्योंकि नोटिस के लेटर हैड पर समूह 8736 कच्चे अध्यापक लिखा है। वहीं पता खुराणा टंकी संगरुर का दिया हुआ है, जहां पुलिस ने टीचर्स पर पुलिस ने लाठिचार्ज किया था। वहीं ई-मेल का पता dokhapunjab@aapGovt.in दिया गया है।
लोगों को किया जा रहा है गुमराह
मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को जो नोटिस भेजा गया है, उसमें लिखा है कि कच्चे टीचर्स को पक्का करने का गुमराह करने वाला प्रचार सोशल मीडिया, टीवी चैनलों, जगह-जगह लगाए बोर्डों और जनसभाओं में किया जा रहा है। इससे शिक्षक और उनके बच्चे मानसिक और शारीरिक रूप से बीमार हो रहे हैं। दूसरे राज्यों में जाकर भी झूठा प्रचार किया जा रहा है कि टीचर्स को पक्का कर दिया है।
टीचर्स ने पंजाब सरकार खिलाफ किया था प्रदर्शन
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के शहर संगरूर में टीचर्स ने 1 जुलाई को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। खुराना टंकी पर प्रदर्शन कर रहे टीचर्स पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस लाठीचार्ज में कई पुलिस वाले जख्मी हो गए थे।





