पंजाब में किसानों का बड़ा प्रदर्शन, इस दिन बंद करेंगे नेशनल हाईवे
ख़बरिस्तान नेटवर्क, शिमला : हिमाचल को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगले 36 घंटे प्रदेश पर भारी रहने वाले है। 8 और 9 जुलाई को भारी बारिश की आशंका जताई है। बता दें कि शनिवार से प्रदेश भर में झमाझम बारिश जारी है।
मौसम विभाग के मुताबिक बीते घंटे से शनिवार दोपहर तक सिरमौर के ददाहू और रेणुका में तकरीबन 9 सेंटीमीटर केल करीब वर्षा हुई है। पच्छाद में 6, जैतो बैराज 5, शिमला जिला में 5, संगड़ाह में 6 सेंटीमीटर, कांगड़ा में 4 सेंटीमीटर, सोलन में 4, कसौली 3, कंडाघाट 3 सेंटीमीटर, बिलासरपुर के झंड़ूता 3, नारकंडा 2 सेंटीमीटर और चंबा के भरमौर में 2 सेंटीमीटर वर्षा हुई है।





