सिर्फ़ भाजपा ही सिख कौम के मसलों का हल कर सकती है:- बीबी जागीर कौर
शहर के रुके हुए विकास की गति बढ़ाने के लिए भाजपा का सत्ता में होना जरूरी --दविंदर लुभाना डिम्पी
जलांधर( )जलांधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हल्का वेस्ट में पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व एसजीपीसी अध्यक्ष बीबी जागीर कौर विशेष रुप से बैठक के लिये युवा नेता दविंदर लुभाना डिम्पी के निवास स्थान अवतार नगर में उपस्थित हुए।इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर बीबी जागीर कौर ने कहा कि सिख समुदाय और वेस्ट हल्के के लोगो को भाजपा के हक़ में वोट डालने की अपील की।उन्होंने कहा की सिर्फ़ भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो सिख कौम के मसलों का हल कर सकती है। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में जलांधर की जनता ने भाजपा के पक्ष में वोट देने का मन बना लिया है।उन्होंने वेस्ट हल्के के मतदाताओं से भाजपा उम्मीदवार इंद्र इकबाल सिंह अटवाल को पूर्ण समर्थन देने की अपील की ताकि इतिहास में पहली बार भाजपा का सांसद केंद्र सरकार का हिस्सा बन सके।उन्होंने कहा कि जिस तरह से वर्तमान में पंजाब के हालात चल रहे हैं,कानून व्यवस्था ध्वस्त हुई पड़ी हुई है।उन्होंने कहा कि लोगों से किए वायदे पूरे नहीं किए गए, कांग्रेस के सांसद के 9 साल के कार्यकाल में और अब आप की सरकार के एक साल के कार्यकाल में पंजाब और खास कर जलांधर का विकास रुका पड़ा है। इन सब से मुक्ति पाने के लिए जालंधर से भाजपा का सांसद विजयी बनाएं।दविंदर लुभाना ने कहा कि पिछले कई वर्षों से शहर के रुके हुए विकास को गति देने के लिये और स्मार्ट सिटी बनाने के सपने को पूरा करने के लिए भाजपा का जलांधर की सत्ता में होना बहुत ज़रूरी है।उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि इस बार भाजपा उम्मीदवार को बड़े अंतर से जीता कर संसद में भेजें ताकि जलांधर शहर भी मोदी सरकार की सभी विकासशील योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।।इस अवसर पर ज़िला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की,उपाध्यक्ष दविंदर भारद्वाज, मण्डल अध्यक्ष कुणाल शर्मा ,ऋषि बहल,महिंद्र परमार, सूबेदार सिंह, गुरमीत सिंह,कर्मजीत परमार,विकास भारद्वाज, एकम सिंह, अमृतपाल सिंह,कुणाल, एकांत, रोबिन सेठी,पीपी सिंह, सुधीर अहीर, परमजीत सिंह, अजय वर्मा, अंकुश दुग्गल, लखविन्द्र सिंह, पलविंदर सिंह, सरपंच राजन सिंह आदि उपस्थित थे






Login first to enter comments.