गुलदस्ता भेंट कर मेयर को दी वधाई |
जालंधर आज तिथि 21 जनवरी (सोनू बाई ) : जगदीश समराऐ ने नगर निगम दफ़्तर पहुँच कर मेयर विनीत धीर से भैट की और. वार्ड नंबर 61 की समस्याएँ की चर्चा की और वार्ड के पहले ही हुए कार्यों के वर्क ऑर्डर जारी करने को कहा, नहर पुल से लेकर नागरा फाटक तक सडक की मुरममत, न्यू गुरु नानक नगर, रतन नगर, बाबा काहन नगर, रतन नगर, शहीद बाबू लाभ नगर आदि इलाके में काम करवाया जा. सके |






Login first to enter comments.