*वॉर्ड नं 85 के भाजपा कार्यकर्ताओ और वार्डवासियों की हर उम्मीद पर खरा उतरेगी पार्टी--केडी भंडारी*
*गद्दार भाजपा पार्षद दविंदर पाल कौर पत्नी सोनू सिमरन की गद्दारी से हताश न हो वार्डवासी और कार्यकर्त्ता--केडी भंडारी*
जालंधर आज तिथि 12 जनवरी (सोनू बाई )भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सीपीएस केडी भंडारी ने वार्ड नं 85 के पार्टी पार्षद दविंदर पाल कौर पत्नी सोनू सिमरन दुबारा गद्दारी करने उपरांत कार्यकर्ताओं और वार्डवासियों को ढांढस देने पहुंचे थे।इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने स्पष्ट रूप से कह दिया कि हम गद्दार पार्षद का सामाजिक वहिष्कार करेंगे और आने वाले पांच सालों में ऐसे गद्दारों से दूरी बना कर रखेंगे।लोगों का कहना है कि हम सभी ने अपनी मेहनत से दविंदर पाल कौर को निगम चुनाव में जीत दिलाई थी पर इस मौकापरस्त पार्षद ने हम सभी को धोखा दिया है।सभी वार्डवासियों और नागरिकों में रोष चरम सीमा पर था।इस अवसर पर केडी भंडारी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को हताश होने की ज़रूरत नहीं है,हम सभी एकजुट होकर सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कड़े शब्दों में पार्टी पार्षद के आप पार्टी जाने पर जमकर लताड़ लगाई है।उन्होंने कहा कि जो अपनी पार्टी का नहीं हुआ वो लोगों का क्या भला करेगा।उन्होंने कहा कि लालच और लोभ के चक्कर में पार्षद आप पार्टी में तो चला गया पर सबसे भ्रष्ट पार्टी में जाकर उसका आचरण भी जगजाहिर हो गया।भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकस्वर में केडी भंडारी को आश्वासन दिया कि हम सभी पार्टी की नीतियों को आम जनता तक लेकर जायेगे और ऐसे गद्दारों से सबक लेते हुए आगे से सतर्क होकर पार्टी उम्मीदीवार का चयन करेंगे।केडी भंडारी ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में हम सभी आप पार्टी की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध बुलंद आवाज से गद्दारों को नाकार कर पूरे वार्ड में भाजपा का झंडा फहराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगे।इस अवसर पर जिला कैशियर हितेश स्याल,मंडल अध्यक्ष राजेश मल्होत्रा,मंडल महामंत्री अनिल शर्मा,दिनेश महेंद्रु,वार्डवासी सीता, रितेश निगम मोनू,पूजा, मुस्कान,वीना, पलक,सरोज,शिवानी, हेमंत, चंद्र कला,सुनीता, धर्मेंद्र,सरिता,रणजीत सिंह, हैप्पी, दीप ढिल्लों,विक्की,अश्वनी, बलवंत,गौरव, पुष्पा,राहुल,नितिन,स्मृति,कालिया मैडम, सतिंदर, हरप्रीत, शम्मी, ए के सिंह,राकेश आदि उपस्थित थे।
Login first to enter comments.