बलबीर कौर ने 2027 के लिए भरी हुनकार |
जालंधर आज तिथि 07 जनवरी (सोनू बाई ) : आम आदमी पार्टी की सीनियर नेत्री बलबीर ने कहा कि वह 2027 में आने वाले विधानसभा चुनाव में वह चुनाव मैदान में उतरेगी, जहां से पता नहीं जोगिया है कि 2024 में जो जिमनी चुनाव हुई थे जालंधर वेस्ट में उस समय इस नेत्री ने कांग्रेस को छोड़कर आम आदमी पार्टी का झाड़ू थामा था |






Login first to enter comments.