धार्मिक आयोजनों से प्रभावित हो कर समाज के लोग बुरायिओं के खिलाफ एकजुट हो कर कार्य करते है : अनु शर्मा।
जालंधर, 2 दिसम्बर (सोनू बाई) : समाजिक सुधार सभा की और से किशनपुरा में एक शाम भगवन कृष्ण जी के नाम धार्मिक समारोह का आयोजन गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगतराम शर्मा, जिला भाजपा सचिव अनु शर्मा, भाजपा नेता अजमेर सिंह बादल ने ज्योति प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर गोबिंद मेरा है गोपाल मेरा है बांके लाल बिहारी के भजनो से खूब नाचे। राधे राधे इस मोके पर अनु शर्मा ने कहा कि समाजिक सुधार सभा जैसी अनेकों संस्थाएं भारत के धर्म संस्कृति कि सभ्यता को घर घर पहुँचाने का कार्य कर रहे है वह एक सराहनीय कदम है और कहा कि धार्मिक आयोजनों से प्रभावित हो कर समाज के लोग बुरायिओं के खिलाफ एकजुट हो कर कार्य करते है जब जब अधर्म धरती पर बढ़ता है तब तक भगवान् किसी न किसी रूप में जन्म लेकर अधर्म को ख़त्म करने के लिए धरती पर आते है इस लिए हमें सदैव धर्म के अनुसार कार्य करने हेतु अधर्मियों में खिलाफ खड़े रहना चाहिए। इस अवसर पर सभा के प्रधान तजिंदर शर्मा ने अतिथियों को भगवान् कृष्ण जी के स्मृति चिन्ह व दोशाले देकर सम्मनित किया और सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर किशनलाल शर्मा, सुदेश शर्मा, ज्योति सहगल, प्रिया, आशीष, नीना, मीणा, अनमोल, संतोष, सुमन, पप्पी, ममता, राजिंदर कौर बादल, अरुण सहगल, गौशिक सहगल आदि भी मौजूद थे।
Login first to enter comments.