संघा चौक से चीमा चौक का सड़क का काम होने से लोगों में ख़ुशी की लहर।
जालंधर आज तिथि अक्तूबर (सोनू बाई) :- वडाला चौक से अर्बन एस्टेट फेज 2 तक सड़क का काम पिछले छ: महीने पहले शुरू हुआ था लेकिन इस सड़क के संघा चौक से चीमा चौक के बीच का काम ठेकेदार ने पेमेंट ना मिलने कारण से बीच में ही रोक दिया था, जिसके कारण लोगों को बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था। अब रुका हुआ काम आज शुरू हो गाया इस मौक़े पर आम आदमी की जालंधर कैंट की हल्का इंचार्ज राजविंदर सिंह कौर थियारा, लक्की ऑबराए, मलकियत सरपंच सभाना, गुरजीत, अर्शदीप सिंह, नगर निगम के जेई परितोष शर्मा आदि मौक़े पर मौजूद थे।






Login first to enter comments.